डा. प्रदीप भंडारी बने दोआबा कॉलेज के 11वें प्रिंसीपल
उन्होंने कॉलेज में 20 वर्ष बतौर प्राध्यापक अपनी सेवाएँ दीं है
जालन्धर: श्री चन्द्र मोहन, प्रधान, आर्य शिक्षा मण्डल एवं कॉलेज मैनेजमेंट कमेटी ने डा. प्रदीप भंडारी को दोआबा कॉलेज के 11वें प्रिंसीपल के तौर पर नियुक्त किया है। श्री चन्द्र मोहन ने नवनियुक्त प्रिं. डा. प्रदीप भंडारी को शुभकामनाएँ देते हुए कॉलेज की बढ़ोतरी एवं तरक्की की मंगल-कामना की है।
गौरतलब है कि डा. प्रदीप भंडारी कॉलेज के ही पोस्ट ग्रेजुऐट कम्पयूटर साईंस एवं आईटी विभाग के विभागध्यक्ष रहें हैं तथा उन्होंने कॉलेज में 20 वर्ष बतौर प्राध्यापक अपनी सेवाएँ दीं है। वर्णनयोग्य है कि डा. प्रदीप भंडारी ने एमसीए जीएनडीयू अमृतसर से 2001 व पीएचडी पंजाबी यूनीवर्सिटी पटियाला से कम्पयूटर साईंस एवं इंजीनियरिंग विषय पर 2017 में की है इसके साथ ही उन्होंने पीजी डिपलोमा इन बिजनेस मैनेजमेंट, पीजी डिपलोमा इन एजूकेशन मैनेजमेंट एंड एडमिनिस्ट्रेशन, एनआईटीआर चंडीगढ़ से तीन कोर्सेस- साईबर सिकियोरिटी, साईबर क्राईम एंड फोरेन्सिक टूलस एवं ऐन्ड्रोइड एप्प डिवेलेपमेंट तथा एनपीटीईएल से तीन प्रोग्राम- साईबर लॉ, ब्लॉक चैन टेकनॉलजी एवं बिग डाटा किए हैं। डा. प्रदीप भंडारी ने 29 रिसर्च पेपर यूजीसी अप्रूवड पत्रिकाओं (जर्नल्स), सेमिनार व सम्मेलनों में पेश किए हैं। उन्होंने एनएमईआईसीटी गवरन्मेंट ऑफ इंडिया के तहत 10 ई-लर्निंग मॉडयूलस भी तैयार किए हैं। डा. प्रदीप भंडारी ने 8 चैपटरस इन बुकस, 14 एफडीपी वर्कशॉपस एवं नेशनल व इंटरनेशनल वैबीनारस भी अटेंड किए हैं। डा प्रदीप भंडारी जीएनडीयू, अमृतसर में मैंबर फैकल्टी ऑफ इंजिनीयरिंग एंड टैकनॉलजी तथा बोर्ड ऑफ स्टडीज भी हैं। डा. प्रदीप भंडारी ने समाज व शहरवासियों की जागरूकता हेतु सीनीयर सिटीजन्स एवं रूरल एरिया के विद्यार्थियों के लिए पिछले दस वर्षों से कम्पयूटर अवेयरनेस प्रोग्रामस भी समय समय पर आयोजित किए हैं।
इस मौके पर कॉलेज के पूर्व प्रिंसीपल डा. नरेश कुमार धीमान, स्टाफ सैक्रेटरी प्रो. संदीप चाहल, ऑफिस सुपरीटेंडेट श्री कपिल देव शर्मा टीचिंग व नॉन टीचिंग स्टाफ उपस्थित था।