जीएनडीयू स्पोर्टस कमेटी के उप-प्रधान बने प्रिं डा. प्रदीप भंडारी
जालन्धर, 28 सितंबर, 2021: जीएनडीयू स्पोर्टस कमेटी (लड़कों) की हाल ही में वाईस चाँसलर डा. जसपाल सिंह संधू की अध्यक्षता में हुई वार्षिक जनरल मीटिंग में दोआबा कॉलेज के प्रिं. डा. प्रदीप भंडारी को इस कमेटी का उप-प्रधान चुना गया। इस मीटिंग में विभिन्न कॉलेजों के प्रिंसीपलों ने शिरकत की जिसमें डा. करणजीत सिंह काहलों- रजिस्ट्रार, प्रो. अनीश दुआ-डीन स्टूडेंट वेल्फेयर, डा. सुखदेव सिंह- डायरैक्टर स्पोर्टस तथा डा. कनवर मंदीप सिंह- असिस्टैंट डायरैक्टर सपोर्टस शामिल थे जिन्होंने नवनियुक्त पदाधिकारियों को हार्दिक बधाई दी। प्रिं. डा. प्रदीप भंडारी ने कहा कि वह कॉलेज में खिलाडिय़ों को बढिय़ा स्पोर्टस फैसिलिटीज़ प्रदान करने का भरकस प्रयास करेंगे जिसके तहत इस सत्र से कॉलेज में बैडमिंटन स्टेडियम में सिंथैटिक कोर्ट, स्वीमिंग पूल, क्रिकेट अकादमी तथा बाईचुंग भुटिया फुटबाल स्कूल के तहत फुटबाल अकादमी भी प्रारम्भ की जा रही है।