डॉ. प्रताप राठी ने संभाला एमडीयू के निदेशक युवा कल्याण का कार्यभार

छात्र कल्याण की गतिविधियों को बढ़ावा देना होगा प्राथमिकता।

डॉ. प्रताप राठी ने संभाला एमडीयू के निदेशक युवा कल्याण का कार्यभार

रोहतक, गिरीश सैनी। एमडीयू के छात्र कल्याण कार्यालय में सोमवार को डॉ. प्रताप राठी ने निदेशक युवा कल्याण का कार्यभार ग्रहण किया।

अधिष्ठाता, छात्र कल्याण प्रो. रणदीप राणा, पूर्व अधिष्ठाता छात्र कल्याण प्रो. राजकुमार, पूर्व निदेशक युवा कल्याण एवं प्रतिष्ठित हरियाणवी कवि डा. जगबीर राठी, समाजसेवी संपूर्ण सिंह सहित अन्य गणमान्य जनों ने डॉ. प्रताप राठी को निदेशक युवा कल्याण बनने पर पुष्पगुच्छ भेंट कर बधाई एवं शुभकामनाएं दी तथा कार्यभार ग्रहण करवाया।

डॉ. प्रताप राठी ने इस दायित्व के लिए कुलपति प्रो. राजबीर सिंह तथा कुलसचिव प्रो. गुलशन लाल तनेजा का आभार जताया। उन्होंने कहा कि वे पूरी ईमानदारी, निष्ठा और पारदर्शिता से अपने दायित्व का निर्वहन करेंगे। छात्र कल्याण की गतिविधियों को बढ़ावा देने और विद्यार्थियों के चहुंमुखी विकास के लिए विभिन्न कार्यक्रम का आयोजन करना उनकी प्राथमिकता में रहेगा।

इस दौरान निदेशक, एलुमनी रिलेशन्स प्रो. सुमित गिल, यूथ रेड क्रॉस की कार्यक्रम समन्वयिका प्रो. अंजू धीमान, एनएसएस प्रोग्राम कोऑर्डिनेटर डॉ. सविता राठी, आउटरीच उप निदेशिका डॉ. एकता नरवाल, पीआरओ पंकज नैन, हेल्थ सेंटर प्रभारी डॉ. स्वाति, प्रतिष्ठित रंगकर्मी डॉ. आनंद शर्मा, पवन मल्होत्रा, डॉ. सौरभ वर्मा सहित अन्य गणमान्य जन एवं छात्र कल्याण कार्यालय कर्मी मौजूद रहे।