डॉ. राजीव कुमार कपूर व डॉ. कमला चौधरी को मिला पेटेंट
रोहतक, गिरीश सैनी। एमडीयू के माइक्रोबायोलॉजी विभाग के एसोसिएट प्रोफेसर डॉ. राजीव कुमार कपूर तथा प्रोफेसर एमेरिटस डॉ. कमला चौधरी को पेटेंट प्राप्त हुआ है, जिसका शीर्षक - फै्रक्रोनेशन ऑफ लिगनोसैलुलोसिक बायोमॉस फॉर बायो रिफाइनरी सेटअप है।
माइक्रोबायोलॉजी विभागाध्यक्षा डॉ. पूजा सुनेजा ने इस उपलब्धि के लिए डॉ. राजीव कुमार कपूर और डॉ. कमला चौधरी को बधाई एवं शुभकामनाएं दी। ये पेटेंट कृषि पद्धतियों को बदलने, वायु प्रदूषण को कम करने और ग्रामीण अर्थव्यवस्था को बढ़ाने में महत्वपूर्ण होगा। गौरतलब है कि यह पेटेंट ट्रांसफॉर्मेटिव टेक्नोलॉजी राइस स्ट्रा मैनेजमेंट में कारगर है, जो किसानों को पराली को जलाने की बजाय पर्यावरण के अनुकूल विकल्प प्रदान करता है, जिससे वे पर्यावरण को संरक्षित करते हुए आय अर्जित कर सकते हैं। इस पेटेंट प्रक्रिया में विभाग के विद्यार्थी सतविंदर भी शामिल रहे।