डॉ. रामफूल को मिला केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय से ज्ञान प्रोग्राम के तहत 664000 रुपए का अनुदान

डॉ. रामफूल को मिला केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय से ज्ञान प्रोग्राम के तहत 664000 रुपए का अनुदान

रोहतक, गिरीश सैनी। एमडीयू के इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट स्टडीज एंड रिसर्च के प्राध्यापक डॉ. रामफूल ओहलाण को भारत सरकार के शिक्षा मंत्रालय की ओर से ग्लोबल इनिशिएटिव ऑन एकेडमिक रिसर्च (ज्ञान) प्रोग्राम के तहत 664000 रुपए का अनुदान स्वीकृत किया गया है।  

ज्ञान प्रोग्राम के अनुदान के तहत यूएसए की स्टेट यूनिवर्सिटी ऑफ न्यूयॉर्क, बिंघमटन, न्यूयॉर्क के प्रो. सुबल कुंभकार द्वारा एमडीयू में प्रबंधकीय दक्षता और उत्पादकता मापः सिद्धांत और अभ्यास विषय पर पांच दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया जाएगा। यह कार्यक्रम प्रबंधन संकाय सदस्यों और विद्यार्थियों के लिए आयोजित किया जाएगा। कुलपति प्रो. राजबीर सिंह ने इस ज्ञान पाठ्यक्रम के तहत अनुदान प्राप्ति के लिए डा. रामफूल ओहलाण को बधाई एवं शुभकामनाएं दी।