इसरो के लिए कार्बन नैनो ट्यूब बनाएंगे जीजेयू के भौतिकी विभाग के डॉ रमेश कुमार

इसरो के लिए कार्बन नैनो ट्यूब बनाएंगे जीजेयू के भौतिकी विभाग के डॉ रमेश कुमार

हिसार, गिरीश सैनी। गुरु जम्भेश्वर विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विवि, भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) के साथ मिलकर शोध कार्य करेगा। गुजवि के भौतिकी विभाग के एसोसिएट प्रोफेसर डॉ. रमेश कुमार को इस शोध कार्य के लिए 60 लाख रुपए का प्रोजेक्ट मिला है, जिसके तहत वे कार्बन नैनो ट्यूब विकसित करेंगे और इसकी इलेक्ट्रिकल तथा ऑप्टिकल प्रोपर्टी को स्टडी करेंगे। इन कार्बन नैनो ट्यूब को इसरो अपनी सैटेलाइट एप्लीकेशन में प्रयोग करेगा। इस प्रोजेक्ट में केंद्रीय विवि जम्मू के दो अन्य प्रोफेसर भी शामिल हैं।

कुलपति प्रो. नरसी राम बिश्नोई ने कहा है कि ये गर्व की बात है कि हमारा विवि तथा केंद्रीय विवि, जम्मू इसरो के अंतरिक्ष कार्यक्रम के लिए मिलकर मटेरियल विकसित करेंगे। उन्होंने डा. रमेश कुमार, उनकी टीम तथा पूरे भौतिकी विभाग को बधाई दी है। कुलसचिव प्रो. विनोद छोकर ने भी डा. रमेश कुमार व उनकी टीम को बधाई दी है।

डॉ. रमेश कुमार ने कहा कि वे इस शोध को उच्चतम स्तर प्रदान करने का प्रयास करेंगे। भौतिकी विभागाध्यक्ष प्रो. आशीष अग्रवाल ने डॉ. रमेश कुमार को विभाग की ओर से हर संभव सहयोग देने का आश्वासन दिया। इस दौरान डीन प्रो. सुजाता सांघी व विभाग के अन्य शिक्षक भी मौजूद रहे।