डॉ. रामफूल हरियाणा राज्य उच्च शिक्षा परिषद द्वारा मुख्यमंत्री फेलोशिप से सम्मानित
रोहतक, गिरीश सैनी। इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट स्टडीज एंड रिसर्च (इमसॉर) के प्राध्यापक डॉ. रामफूल ओहलान को हरियाणा राज्य उच्च शिक्षा परिषद के द्वारा मुख्यमंत्री फेलोशिप से सम्मानित किया गया है।
डॉ. रामफूल ओहलान ने बताया कि इस मुख्यमंत्री अनुसंधान प्रोत्साहन नीति के तहत उच्च शिक्षा परिषद ने उन्हें- मृदा स्वास्थ्य कार्ड योजना का आर्थिक प्रभाव आकलन: हरियाणा का एक फार्म-स्तरीय क्षेत्रीय अध्ययन विषयक परियोजना पर शोध करने के लिए एक लाख रुपये का अनुसंधान अनुदान प्रदान किया है। इस शोध परियोजना में केन्द्रीय सरकार द्वारा यूरिया खाद के बैग का वजन 50 किलो से घटाकर 45 किलो और फिर 40 किलो करने से किसानों की आय पर पड़ने वाले प्रभाव का अध्ययन किया जाएगा। इसके साथ ही इस परियोजना में मृदा स्वास्थ्य कार्ड की सिफारिशों को अपनाने में किसानों के सामने आने वाली बाधाओं का अध्ययन किया जाएगा। इस शोध परियोजना में मिट्टी में पोषक तत्वों की कमी की उपग्रह के आधार पर पहचान करके मृदा स्वास्थ्य कार्ड की नि:शुल्क स्वायत्त आपूर्ति के लिए की किसानों की स्वीकृति का अनुसंधान किया जाएगा। इस व्यापक अध्ययन में गन्ने के लिए यमुनानगर, गेहूं के लिए करनाल, चावल के लिए कुरुक्षेत्र, सरसों के लिए रेवाड़ी, बाजरा के लिए महेंद्रगढ़ और कपास के लिए सिरसा के किसानों को शामिल किया जाएगा। इस शोध के निष्कर्ष से उर्वरक के संतुलित उपयोग के द्वारा कृषि उत्पादों की गुणवत्ता में सुधार करने में मदद मिलेगी। महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो राजबीर सिंह ने अच्छी गुणवत्ता वाले सामाजिक रूप से प्रासंगिक अनुसंधान परियोजना के इस ऐतिहासिक उपलब्धि पुरस्कार के लिए डॉ. रामफूल ओहलान को बधाई दी है।