डा. रितु ने आठवें वर्ल्ड कैंसर कांग्रेस अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन में शोध पत्र प्रस्तुत किया
रोहतक, गिरीश सैनी। महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय के जेनेटिक्स विभाग की एसोसिएट प्रोफेसर डा. रितु यादव ने जेएनयू, नई दिल्ली में आयोजित आठवें वर्ल्ड कैंसर कांग्रेस अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन में शिरकत की और शोध पत्र प्रस्तुत किया।
आयुष मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा आयोजित किए गए इस प्रतिष्ठित अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन में डा. रितु यादव ने- डिफर्सेंयल एक्सप्रेशन ऑफ जीन्स एनओटीसीएच1 एंड एनओटीसीएएच 3 इन सर्वाइकल कैंसर पेशेंट्स आफ नार्थ इंडिया पॉपुलेशन विषय पर शोध पत्र प्रस्तुत किया। उन्होंने अपने शोध पत्र में सर्वाइकल कैंसर और इससे जुड़े जोखिम कारकों के बारे में बताया। उन्होंने नाच सिग्नलिंग पाथवे सर्वाइकल कैंसर सहित विभिन्न घातक बीमारियों में इसकी भूमिका के बारे में प्रकाश डाला। इस अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन में उपस्थित प्रतिष्ठित वैज्ञानिकों, शिक्षाविदों एवं विद्वतजनों ने डा. रितु यादव के शोध पत्र की सराहना की। उल्लेखनीय है कि कैंसर तथा मॉलिक्यूलर जेनेटिक्स संबंधित जर्नल्स में डा. रितु यादव के 40 से ज्यादा शोध पत्र प्रकाशित हो चुके हैं।