डॉ. सपना शर्मा ने इस्तानबुल में शोध पत्र प्रस्तुत किया

डॉ. सपना शर्मा ने इस्तानबुल में शोध पत्र प्रस्तुत किया

रोहतक, गिरीश सैनी। महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय के फॉरेंसिक साइंस विभाग की एसोसिएट प्रोफेसर डॉ. सपना शर्मा ने इस्तानबुल में आयोजित बलकान एकेडमी ऑफ फॉरेंसिक साइंसेज की 14वीं वार्षिक साइंटिफिक बैठक में शिरकत की और शोध पत्र प्रस्तुत किया।

डॉ. सपना शर्मा ने इस प्रतिष्ठित अंतरराष्ट्रीय कार्यक्रम में- इंपैक्ट ऑफ डायजेपाम-अल्कोहल कॉकटेल ऑन द डेवलपमेंट एंड मोरफोमेट्रिक्स ऑफ टू इंपोर्टेंट ब्लोफ्लाइज: ए फोरेंसिक एंटोमोटोक्सिलोजिकल प्रस्पेक्टिव विषय पर शोध पत्र प्रस्तुत किया। डॉ. सपना शर्मा के शोध पत्र को इस प्रतिष्ठित अंतरराष्ट्रीय कार्यक्रम में अंतरराष्ट्रीय विद्वानों एवं वैज्ञानिकों ने खूब सराहा। उल्लेखनीय है कि इससे पूर्व भी डॉ. सपना शर्मा राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय सम्मेलनों में शोध पत्र प्रस्तुत कर चुकी हैं।