रिसर्च कॉन्क्लेव में बीपीएस राजकीय महिला मेडिकल कॉलेज के डॉ. सत्य रंजन प्रथम

रिसर्च कॉन्क्लेव में बीपीएस राजकीय महिला मेडिकल कॉलेज के डॉ. सत्य रंजन प्रथम

गोहाना, गिरीश सैनी। बीपीएस राजकीय महिला मेडिकल कॉलेज, खानपुर कलां के फार्माकोलॉजी विभाग के तृतीय वर्ष के स्नातकोत्तर छात्र डॉ. सत्य रंजन मिश्रा ने पं. बीडीएस स्वास्थ्य विज्ञान विवि, रोहतक में आयोजित तीसरे रिसर्च कॉन्क्लेव में अपनी मौखिक प्रस्तुति (ओरल प्रेजेंटेशन) के लिए प्रथम पुरस्कार प्राप्त किया है। 

 

डॉ. सत्य रंजन मिश्रा ने “मेटफॉर्मिन और ग्लिमेपिराइड के साथ हाइड्रोक्सीक्लोरोक्विन बनाम विल्डागलिप्टिन की प्रभावशीलता और सुरक्षा का मूल्यांकन: टाइप-2 डायबिटीज मेलिटस से ग्रसित वयस्क रोगियों पर एक रैंडमाइज्ड कंट्रोल्ड क्लिनिकल स्टडी” विषय पर अपना शोध पत्र प्रस्तुत किया। उनके शोध को निर्णायक मंडल ने वैज्ञानिकता और शोध पद्धति के लिए सराहते हुए इसके संभावित क्लिनिकल प्रभावों की भी प्रशंसा की। 

 

इस उपलब्धि पर संस्थान के निदेशक डॉ. जगदीश चंद्र दुरेजा, मेडिकल सुपरिटेंडेंट डॉ. धीरज परिहार, पीजी थीसिस गाइड डॉ. राहुल सैनी, विभागाध्यक्ष प्रो. सीमा रानी, फार्माकोलॉजी विभाग की प्रो. गरिमा भूटानी ने डॉ. सत्य रंजन मिश्रा को बधाई दी। निदेशक डॉ. दुरेजा ने कहा कि इस प्रकार की उपलब्धियां अन्य विद्यार्थियों को भी अनुसंधान और नवाचार के क्षेत्र में आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करती हैं।