डॉ. सविता ने एनएसएस प्रोग्राम कोऑर्डिनेटर का कार्यभार ग्रहण किया
रोहतक, गिरीश सैनी। एमडीयू के गणित विभाग की एसोसिएट प्रोफेसर डॉ. सविता राठी ने वीरवार को एनएसएस कार्यालय में एनएसएस प्रोग्राम कोऑर्डिनेटर का कार्यभार ग्रहण कर लिया।
कुलसचिव प्रो. गुलशन लाल तनेजा तथा डीन, स्टूडेंट वेलफेयर प्रो. रणदीप राणा ने डॉ. सविता राठी को कार्यभार ग्रहण करवाते हुए हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं दी। डॉ. सविता ने यह दायित्व देने के लिए कुलपति प्रो. राजबीर सिंह का आभार जताते हुए कहा कि वे पूरी ईमानदारी, निष्ठा और निष्पक्षता से अपने दायित्व का निर्वहन करेंगी और एमडीयू की एनएसएस गतिविधियों को नया आयाम देने के लिए प्रयासरत रहेंगी। डॉ. सविता ने कुलसचिव प्रो. गुलशन लाल तनेजा तथा डीन, स्टूडेंट वेलफेयर प्रो. रणदीप राणा का भी आभार जताया। इस दौरान निदेशक, एलुमनी रिलेशन्स प्रो. सुमित गिल, सीसीपीसी निदेशिका प्रो.दिव्या मल्हान, सहायक निदेशक डॉ. प्रताप राठी, एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी डॉ. विपिन कुमार, डॉ. सपना शर्मा, डॉ. अंजू मेहरा, डॉ. मीनाक्षी हुड्डा, पीआरओ पंकज नैन, एनएसएस कार्यालय कर्मी संदीप कुमार मौजूद रहे।