डॉ. शरणजीत कौर ने किया इको-फ्रेंडली दीपावली मनाने का आह्वान
रोहतक, गिरीश सैनी। एमडीयू के अभिलाषा कन्या छात्रावास परिसर में दीपावली पर्व समारोह का आयोजन किया गया।
भारतीय पुनर्वास परिषद की अध्यक्षा डॉ. शरणजीत कौर ने बतौर मुख्यातिथि इस समारोह में शिरकत की। डॉ. शरणजीत कौर ने दीपावली की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए छात्राओं को जीवन में सफलता प्राप्ति के लिए शिक्षा के साथ-साथ नैतिक मूल्यों को भी जीवन में आत्मसात करने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने छात्राओं को इको-फ्रेंडली दीपावली मनाने का आह्वान किया।
मॉडल स्कूल, रोहतक की प्राचार्या डॉ. अरूणा तनेजा ने बतौर गेस्ट ऑफ ऑनर शिरकत कर दीपावली की शुभकामनाएं प्रेषित की। चीफ वार्डन अभिलाषा कन्या छात्रावास परिसर प्रो. सपना गर्ग ने समारोह में प्रारंभ में स्वागत भाषण दिया।
कुलपति प्रो. राजबीर सिंह, डीन एकेडमिक अफेयर्स प्रो. ए.एस. मान, कुलसचिव प्रो. गुलशन लाल तनेजा, डीन, स्टूडेंट वेलफेयर प्रो. रणदीप राणा, डीन सीडीसी प्रो. विनीता हुड्डा की गरिमामयी उपस्थिति भी कार्यक्रम में रही।
कुलपति प्रो. राजबीर सिंह ने छात्राओं को शारीरिक और मानसिक तंदुरुस्ती के लिए प्रेरित किया और अभिलाषा कन्या छात्रावास परिसर में स्टेट आफ आर्ट रीडिंग रूम-कम-लाइब्रेरी तथा कैंटीन की सुविधा उपलब्ध करवाने की घोषणा की।
दीपावली समारोह में छात्राओं ने विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों प्रस्तुत किए। आभार प्रदर्शन डिप्टी चीफ वार्डन डा. प्रतिमा देवी ने किया। इस दौरान प्रो. विनीता शुक्ला, प्रो. शालिनी सिंह, प्रो. सर्वदीप कोहली, प्रो. पुष्पा दहिया, प्रो. सुप्रीति सहित हॉस्टल वार्डन, सुपरवाइजर, स्टाफ सदस्य एवं छात्राएं मौजूद रही।