डॉ. शिवालिक यादव ने बीपीएसएमवी के कुलसचिव पद का कार्यभार संभाला
राज्यपाल व मुख्यमंत्री सहित प्रदेश सरकार का जताया आभार।
![डॉ. शिवालिक यादव ने बीपीएसएमवी के कुलसचिव पद का कार्यभार संभाला](https://www.cityairnews.com/uploads/images/image-750x-2025-02-07-10:54:10pm-67a641ba6e686.jpg)
खानपुर कलां, गिरीश सैनी। डॉ. शिवालिक यादव ने शुक्रवार को भगत फूल सिंह महिला विवि के कुलसचिव पद का कार्यभार संभाल लिया।
हरियाणा के राज्यपाल एवं महिला विवि के कुलाधिपति बंडारू दत्तात्रेय के आदेशानुसार डॉ. शिवालिक यादव की बतौर कुलसचिव नियुक्ति हुई है। द्रोणाचार्य राजकीय महाविद्यालय, गुरुग्राम के मनोविज्ञान के प्रोफेसर डॉ. शिवालिक यादव ने कुलसचिव पद का कार्यभार संभालते हुए राज्यपाल, मुख्यमंत्री, शिक्षा मंत्री तथा हरियाणा सरकार का नियुक्ति पर आभार जताते हुए कहा कि वह बीपीएसएमवी के चहुंमुखी विकास में अपना पूरा योगदान देंगे। हरियाणा सरकार द्वारा दी गई इस जिम्मेदारी का निष्ठापूर्वक निर्वहन करते हुए विवि को नई ऊंचाइयों तक ले जाने का प्रयास किया जाएगा।
डॉ. शिवालिक यादव के पदभार ग्रहण के दौरान निवर्तमान कुलसचिव डॉ. श्वेता सिंह सहित विवि के अन्य अधिकारी मौजूद रहे। उपस्थित विवि कर्मियों ने डॉ. यादव को पूरे सहयोग का आश्वासन दिया।
इस दौरान एमडीयू, रोहतक के निदेशक जनसंपर्क सुनित मुखर्जी ने डॉ. शिवालिक यादव का विस्तृत परिचय करवाया। उन्होंने कहा कि डॉ. यादव का 21 वर्षों से ज्यादा का शैक्षणिक अनुभव है और उनकी राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय संगोष्ठियों में प्रतिभागिता रही है। इस दौरान एमडीयू के पीआरओ पंकज नैन, डॉ. दीपक लठवाल, डॉ. जयपाल धनखड़, डॉ. अजय जून, डॉ. जितेंद्र सहित विभिन्न महाविद्यालयों के प्राध्यापक मौजूद रहे।