डॉ सुनील द्वारा छात्रों के साथ जीवन मूल्यों पर चर्चा
दिल्ली पब्लिक स्कूल, अमृतसर द्वारा ‘हिंदी भाषा उत्सव’ के उपलक्ष्य में विचार गोष्ठी का आयोजन
अमृतसर: दिल्ली पब्लिक स्कूल, अमृतसर द्वारा आज (4 अगस्त) को ‘हिंदी भाषा उत्सव’ के उपलक्ष्य में विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया। इस विचार चर्चा में मुख्य वक्ता के रूप में गुरुनानक देव विश्व्विद्यालय, हिंदी विभाग के प्रोफेसर डॉ सुनील उपस्थित थे। विद्यालय के प्रधानाचार्य कमल चंद की ओर से डॉ सुनील का स्वागत किया गया। इस आभासी सत्र में विद्यालय के कक्षा पाँचवीं से लेकर दसवीं तक के विद्यार्थी तथा अध्यापकगण ऑनलाइन जुड़े थे। विचार गोष्ठी हेतु विषय “हिंदी भाषा- पठन व लेखन कौशल को सुदृढ़ बनाने हेतु युक्तियाँ” था। डॉ सुनील द्वारा छात्रों को पढ़ने में रुचि जागृत करने तथा प्रतिदिन के अभ्यास से धीरे-धीरे अपने पठन कौशल में सुधार हेतु सुझाव दिए गए। इसी के साथ-साथ उन्होंने विद्यार्थियों को अपनी लिखावट में सुधार लाने की विभिन्न युक्तियाँ बताकर इस ओर प्रयास करने हेतु प्रेरित भी किया। इसके अतिरिक्त डॉ सुनील ने छात्रों के साथ जीवन मूल्यों पर चर्चा करते हुए उन्हें अपना लक्ष्य निर्धारित करने, इच्छा-शक्ति को सुदृढ़ बनाने तथा एकाग्रता साधने के लिए नियमित योग व ध्यान आदि का नित्य अभ्यास करने की भी सीख दी। इस विचार चर्चा से समूह विद्यार्थी और उपस्थित अध्यापकगण लाभांवित हुए।