डॉ. सुरेन्द्र व डॉ. नेतर पाल चुने गए एमडीयू ईसी के सदस्य
रोहतक, गिरीश सैनी। महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय में शुक्रवार को आयोजित कार्यकारी परिषद (ई.सी.) के चुनाव में विधि विभाग के एसोसिएट प्रोफेसर डॉ. सुरेन्द्र सिंह तथा सेंटर फॉर बायोटेक्नोलॉजी के एसोसिएट प्रोफेसर डॉ. नेतर पाल विजयी रहे।
एमडीयू एक्ट के स्टैच्युट 11 के प्रावधानों के तहत आयोजित इस चुनाव में एसोसिएट प्रोफेसर तथा असिस्टेंट प्रोफेसर्स के 126 वोट डले, जिनमें 124 वोट वैध निकले तथा 2 वोट अवैध पाए गए। प्रिफरेंस सिस्टम ऑफ वोटिंग के तहत सर्वोच्च स्थान पर डॉ. सुरेन्द्र सिंह रहे तथा विजयी घोषित हुए। दूसरे स्थान पर डॉ. नेतर पाल रहे और वे भी विजयी रहे।
रजिस्ट्रार प्रो. गुलशन लाल तनेजा ने बतौर निर्वाचन अधिकारी इस चुनाव का संचालन किया। प्रो. तनेजा ने चुनाव नतीजों की घोषणा की। सांख्यिकी विभाग के प्रोफेसर डॉ. एस.सी. मलिक तथा गणित विभाग के प्रोफेसर डॉ. राजीव कुमार ने चुनाव आयोजन सहयोग दिया। चुनाव आयोजन में ओएसडी शैक्षणिक शाखा डॉ. राजीव शर्मा, अधीक्षक खैराती लाल, उप अधीक्षक नरेश कुमार, शैक्षणिक शाखा कर्मी विजय पाल, सुनील कुमार ने दायित्व निर्वहन किया। चुनाव आईएचटीएम कांफ्रेंस हॉल में शांतिपूर्वक संपन्न हुआ। इन दोनों ईसी चयनित सदस्यों की ईसी में सदस्यता 6 अगस्त से दो वर्ष की कार्यावधि हेतु मान्य होगी।