डॉ. स्वरकर शर्मा ने जटिल विकारों के लिए नेक्स्ट जनरेशन विश्लेषण पद्धतियों बारे जानकारी दी
रोहतक, गिरीश सैनी। महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय के जेनेटिक्स विभाग में क्रोनोलोजिकल जेनेटिक अपडेट लेक्चर सीरीज के तहत- प्रीसिशन मेडिसन विषयक ऑनलाइन विस्तार व्याख्यान कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
केन्द्रीय विश्वविद्यालय जम्मू के सेंटर फॉर मॉलिक्यूलर बायोलॉजी के निदेशक डॉ. स्वरकर शर्मा ने बतौर मुख्य वक्ता अपने संबोधन में जटिल विकारों के लिए नेक्स्ट जनरेशन विश्लेषण पद्धतियों बारे जानकारी दी। उन्होंने मानव विकास और जनसंख्या संरचना पर विस्तार से प्रकाश डालते हुए दुर्लभ और जटिल विकारों के जोखिमों बारे बताया।
डॉ. शर्मा ने जेके-डीएनए परियोजना के अंतर्गत पाई गई विभिन्न बीमारियों के बारे में चर्चा करते हुए सुझाव दिया कि पारिवारिक विवाहों में बीमारियों की संभावना अधिक होती है। उन्होंने अंत में प्रतिभागियों के प्रश्नों के उत्तर भी दिए। जेनेटिक्स विभागाध्यक्ष एवं इस लेक्चर सीरीज की कंवीनर प्रो. मीनाक्षी वशिष्ठ ने प्रारंभ में स्वागत भाषण दिया। सह आयोजन सचिव डॉ. एस.के. तिवारी ने मुख्य वक्ता का परिचय दिया। आयोजन सचिव डॉ. रीतू यादव ने आभार जताया। इस दौरान सह आयोजन सचिव डॉ. नीलम सहरावत, डॉ. मुकेश तंवर समेत विभाग के शोधार्थी एवं विद्यार्थी मौजूद रहे।