डा. तमन्ना कुमारी को बेस्ट पेपर प्रेजेंटेशन अवार्ड से नवाजा
रोहतक, गिरीश सैनी। महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय के जूलोजी विभाग की एलुमनस डा. तमन्ना कुमारी को बेस्ट पेपर प्रेजेंटेशन अवार्ड से नवाजा गया है।
जूलोजी विभाग की अध्यक्षा प्रो. विनिता शुक्ला ने बताया कि जीवीएम गर्ल्ज़ कालेज, सोनीपत में आयोजित राष्ट्रीय सेमिनार में डा. तमन्ना ने-एग्रोकेमिकल रीमिडिटेशन यूजिंग नैनो टेक्नोलॉजी विषय पर शोध पत्र प्रस्तुत किया। आयोजकों ने उनके शोध पत्र की सराहना की और बेस्ट पेपर प्रेजेंटेशन अवार्ड देकर सम्मानित किया। उल्लेखनीय है कि डा. तमन्ना ने एमडीयू के जूलोजी विभाग से एमएससी तथा पीएचडी की डिग्री प्राप्त की है।