दोआबा कॉलेज में उच्च शिक्षा को भारतीय ज्ञान परम्परा द्वारा पुणः सशक्त करने पर सैमीनार आयोजित

दोआबा कॉलेज में उच्च शिक्षा को भारतीय ज्ञान परम्परा द्वारा पुणः सशक्त करने पर सैमीनार आयोजित
दोआबा कॉलेज में आयोजित संगोष्ठी में डॉ. उदयन आर्या उपस्थिति को सम्बोधित करते हुए ।

जालन्धर, 3 फरवरी, 2025: दोआबा कॉलेज के ऐजुकेशन विभाग द्वारा उच्च शिक्षा को भारतीय ज्ञान परम्परा द्वारा पुणः सशक्त करने पर सैमीनार का आयोजन किया गया जिसमें डॉ. उदयन आर्या-प्रि. गुरु विरजानन्द गुरुकुल महाविद्यालय करतारपुर बतौर मुख्य वक्ता उपस्थित हुए जिनका हार्दिक अभिनन्दन प्रि. डॉ. प्रदीप भण्डारी, डॉ. अविनाश चन्द्र-विभागाध्यक्ष, प्राध्यापकों और विद्यार्थियों ने किया ।

डॉ. उदयन आर्या ने भारतीय ज्ञान परम्परा के बारे में बातचीत करते हुए कहा कि हमें अपने विद्यार्थियों को इसके अन्तर्गत सम्मिलित विभिन्न विषयों जैसे कि योगा, आर्युवेदा, वातावरण विज्ञान, गणित, अर्थशास्त्र, मैनेजमैंट, ऐजुकेशन, आर्ट एवं कल्चर इत्यादि के बारे में सही लर्निंग इन्वायरमैंट पैदा कर शिक्षा प्रदान करनी चाहिए । उन्होंने कहा कि यही सही पद्दति वाली शिक्षा विद्यार्थियों के व्यवहार में सार्थक बदलाव लाकर उनके जीवन में संतुष्टि, खुशी, साकारात्मकता लाना है ।

प्रि. डॉ. प्रदीप भण्डारी ने कहा कि असली शिक्षा का कार्य विद्यार्थियों के व्यवहार में भारतीय ज्ञान परम्परा द्वारा सम्पूर्ण सशक्त व्यक्तित्व का विकास करना है ताकि वह अपने अंदर आत्मविश्वास पैदा कर अपने जीवन में आने वाली हर कठनाई का दृढ़ता से सामना कर सकें ।

प्रि. डॉ. प्रदीप भण्डारी व डॉ. अविनाश चन्द्र ने डॉ. उदयन आर्या को सम्मान चिह्न देकर सम्मानित किया । प्रो. नीना कपूर ने वोट ऑफ थैंक्स दिया । डॉ. मनजीत कौर ने मंच संचालन बखूबी किया ।