डा. विजय कुमार ने जीजेयू, हिसार के 19वें कुलसचिव के रूप में संभाला कार्यभार

डा. विजय कुमार ने जीजेयू, हिसार के 19वें कुलसचिव के रूप में संभाला कार्यभार

हिसार, गिरीश सैनी। गुरु जम्भेश्वर विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विवि के नवनियुक्त कुलसचिव डा. विजय कुमार ने कहा है कि वे विवि की राष्ट्रीय तथा अंतर्राष्ट्रीय पहचान को और अधिक मजबूत करने के लिए कार्य करेंगे। शोध तथा नवाचार को बढ़ावा देने के लिए किए जा रहे प्रयासों के लिए वे अपना सकारात्मक सहयोग देंगे। कुलपति प्रो. नरसी राम बिश्नोई के निर्देशन में गुरु जम्भेश्वर महाराज के नाम पर स्थापित इस विवि के कुलसचिव के रूप में कार्य करने का मौका मिलना उनके लिए गौरव की बात है। अपनी नियुक्ति के लिए उन्होंने हरियाणा के राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय व मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी का धन्यवाद किया है।

  
डा. विजय कुमार ने गुजवि के 19वें कुलसचिव के रूप में कार्यभार संभालने के उपरांत कहा कि गुजवि अब केवल विज्ञान एवं तकनीक के क्षेत्र में ही नहीं, बल्कि एक सम्पूर्ण विवि के रूप में अपनी पहचान बना रहा है। वे सकारात्मक दृष्टिकोण और निष्ठा से लगातार कार्य करने के सिद्धांतों को लेकर कार्य करेंगे। कुलसचिव डा. विजय कुमार ने कार्यभार ग्रहण करने से पहले कुलपति प्रो. नरसी राम बिश्नोई से मुलाकात की। कुलपति प्रो. नरसी राम बिश्नोई ने कुलसचिव डा. विजय कुमार का स्वागत किया तथा उन्हें शुभकामनाएं दी। पूर्व कुलसचिव प्रो. विनोद छोकर ने कुलसचिव कार्यालय में नवनियुक्त कुलसचिव डा. विजय कुमार का स्वागत किया। डा. विजय कुमार के साथ कुरूक्षेत्र विवि के कुलसचिव लेफ्टिनेंट डा. विरेन्द्र पाल सहित काफी संख्या में वरिष्ठ शिक्षक व कर्मचारी भी आए।



कुरूक्षेत्र विवि के फिजिक्स विभाग के असिस्टेंट प्रोफेसर डा. विजय कुमार का अब तक का 13 साल का शानदार शैक्षणिक अनुभव है। उनकी मटेरियल साइंस में विशेषज्ञता है। उन्हें वर्ष 2021 में कुरूक्षेत्र विवि के बेस्ट रिसर्चर अवार्ड  से भी नवाजा जा चुका है। इसके अतिरिक्त कोविड काल में उन्हें ऑक्सीजन ऑडिट टीम के सदस्य के रूप में उत्कृष्ट सेवा के लिए कुरूक्षेत्र जिला प्रशासन द्वारा भी सम्मानित किया जा चुका है। डा. विजय कुमार के निर्देशन में एमएससी के 24 विद्यार्थी अपने प्रोजेक्ट पूरा कर चुके हैं, जबकि तीन विद्यार्थी पीएचडी कर चुके हैं। डा. विजय कुमार कुरूक्षेत्र विवि के उप प्रभारी हॉर्टिकल्चर, उप प्रभारी सैनिटेशन, सहायक प्रभारी एसएमबीजीएके, एनआईआरएफ कमेटी के सदस्य, एडवांस मैटेरियल साइंस के सदस्य के अतिरिक्त नैक स्टीयरिंग कमेटी के सदस्य तथा टाइम टेबल प्रभारी आईआईएचएसबी की जिम्मेदारी भी संभाल चुके हैं।