गुरु नानक देव विश्वविद्यालय के ड्रामा क्लब और रंगकर्मी मंच के संयुक्त तत्वावधान में 'भापा जी दा ट्रंक' नाटक का मंचन
अमृतसर: गुरु नानक देव विश्वविद्यालय, अमृतसर के ड्रामा क्लब और रंगकर्मी मंच, अमृतसर के संयुक्त तत्वावधान में 'भापा जी दा ट्रंक' नाटक का मंचन किया गया। यह एक कॉमेडी नाटक है जिसके माध्यम से सामाजिक बदलावों को बखूबी प्रस्तुत किया गया है तथा समसामयिक पारिवारिक,सामाजिक,आर्थिक, सांस्कृतिक आदि समस्याओं को उजागर किया गया है। भौतिकवाद, जनरेशन गैप, प्रवास, वृद्धावस्था आदि विषयों को नाटक में रोचक ढ़ंग से समेटा गया है। नाटक के कलाकारों ने अपने शानदार अभिनय से दर्शकों का दिल जीत लिया। दर्शकों ने नाटक की खूब सराहना की। इस नाटक का लेखन व निर्देशक प्रसिद्ध रंगकर्मी मंचप्रीत ने किया है। इस अवसर पर विश्वविद्यालय के यशस्वी उपकुलपति प्रोफ़ेसर (डॉ.) जसपाल सिंह संधू ने बतौर मुख्य अतिथि उक्त नाटक, ड्रामा क्लब और रंगकर्मी मंच, अमृतसर की सराहना की तथा सामाजिक सुधार की दिशा में रंगमंच की प्रभावी भूमिका पर प्रकाश डाला। ड्रामा क्लब के प्रोफेसर इंचार्ज डॉ.सुनील ने बताया कि विश्वविद्यालय के यशस्वी उपकुलपति प्रोफ़ेसर (डॉ) जसपाल सिंह संधू के कुशल नेतृत्व और प्रेरणा से पिछले कई वर्षों से निरंतर नाट्य गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है ताकि विद्यार्थियों का सर्वांगीण विकास सुनिश्चित हो सके। स्टूडेंट्स क्लब के को आर्डिनेटर हरप्रीत सिंह ने मंच का खूबसूरत संचालन किया। इस अवसर पर डॉ.अमनदीप सिंह, आशीष, रंगकर्मी कंवल रंधेय सहित बड़ी संख्या में फैकल्टी, शोधार्थी और विद्यार्थी उपस्थित रहे।