बीपीएसएमवी के विधि विभाग में नाटक, माइम, समूह चर्चा और वाद-विवाद आयोजित

बीपीएसएमवी के विधि विभाग में नाटक, माइम, समूह चर्चा और वाद-विवाद आयोजित

खानपुर कलां, गिरीश सैनी। भगत फूल सिंह महिला विश्वविद्यालय, खानपुर कलां के विधि विभाग के लैंग्वेज कंपीटेंसी क्लब द्वारा विभिन्न पाठ्येतर गतिविधियों का आयोजन किया गया। विभाग के विद्यार्थियों ने नाटक, माइम, समूह चर्चा और वाद-विवाद प्रस्तुति में उत्साहपूर्वक हिस्सा लिया।

विधि विभाग के बीए-एलएलबी तथा बीबीए-एलएलबी द्वितीय वर्ष के कुल 150 विद्यार्थियों ने इस कार्यक्रम में भाग लिया, जिन्हें आठ टीमों में विभाजित किया गया। इस दौरान विभाग के शिक्षक और छात्राएं मौजूद रहे।