डॉ अंबेडकर जयंती पर बीपीएसएमवी में छात्राओं द्वारा नाट्य प्रस्तुति
खानपुर कलां, गिरीश सैनी। भगत फूल सिंह महिला विश्वविद्यालय के इंस्टीट्यूट ऑफ हायर लर्निंग में कुलपति प्रो सुदेश के दिशानिर्देश अनुसार डॉ भीमराव अंबेडकर जयंती के उपलक्ष्य में एक नाट्य प्रस्तुति का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता आई.एच.एल. की प्राचार्य डॉ वीना ने की।
कार्यक्रम संयोजक डॉ रामपाल एवं डॉ ममता ने बताया कि इस नाटक में छात्राओं द्वारा डॉ अंबेडकर के जीवन का चित्रण किया गया। बाबा साहेब के जीवन एवं विचारों पर प्रकाश डालते हुए डॉ रामपाल ने कहा कि सामाजिक भेदभाव के विरुद्ध अभियान चलाते हुए डॉ अंबेडकर ने हमेशा श्रमिकों, किसानों और महिला अधिकारों का समर्थन किया। डॉ ममता ने कहा कि युवाओं को डॉ अंबेडकर के जीवन से प्रेरणा लेनी चाहिए। इस दौरान विभाग के शिक्षक, शोधार्थी एवं विद्यार्थी मौजूद रहे।