कड़ी मेहनत से पूरा किया सपना, जीयू के दो छात्र भारतीय सेना में लेफ्टिनेंट बने
कुलपति प्रो. दिनेश कुमार ने दी बधाई।
गुरुग्राम, गिरीश सैनी। गुरुग्राम विवि के साइकॉलॉजी विभाग के छात्र अजीत कुमार एवं इंजीनियरिंग विभाग के छात्र कर्ण आर्य ने कड़ी मेहनत से भारतीय सेना में जाने का अपना सपना पूरा किया है। अजित ने अपनी कड़ी मेहनत और लगन से यूपीएससी द्वारा आयोजित सीडीएस परीक्षा में शानदार प्रदर्शन के बाद 5 दिन में हुए एसएसबी साक्षात्कार के आधार पर भारतीय सेना में लेफ्टिनेंट का पद हासिल किया है। वहीं, कर्ण आर्य ने भी अपने अथक प्रयास के बल पर 5 दिन में हुए एसएसबी साक्षात्कार के आधार पर भारतीय सेना में लेफ्टिनेंट का पद हासिल किया।
गुरुग्राम विवि के कुलपति प्रो. दिनेश कुमार ने इस उपलब्धि पर दोनों को बधाई देते हुए कहा कि दोनों छात्रों ने भारतीय सेना में लेफ्टिनेंट के पद पर चयनित होकर अपने माता-पिता, गांव के साथ-साथ विश्वविद्यालय का भी नाम रोशन किया है। कुलपति ने दोनों छात्रों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए कहा कि कठोर परिश्रम से ही हम लक्ष्य प्राप्ति कर सकते है। दोनों छात्रों की सफलता अन्य छात्रों भी उन्नति के पथ पर चलने के लिए प्रेरित करेगी। इस दौरान साइकोलॉजी विभागाध्यक्ष डॉ. गायत्री रैना ने भी चयनित छात्रों के उज्जवल भविष्य की कामना की।