तहसील में बिजली संकट के चलते जरूरी कामों के लिए परेशान हुई जनता
खानपुर कलां, गिरीश सैनी। खंड गोहाना के गांव खानपुर कलां को उप-तहसील का दर्जा प्राप्त है, जिससे निकटवर्ती 12 गांव जुड़े हुए है। पिछले कुछ दिनों से स्थानीय तहसील कार्यालय में बिजली संकट गहरा गया है। बिजली संकट से ग्रस्त लोगों के अनुसार कई बार बिजली न होने के चलते काम कराने के लिए सुबह से शाम हो जाती है, लेकिन फिर भी काम नहीं होता। तहसील परिसर के कंप्यूटर ऑपरेटर दीपक के अनुसार उपलब्ध इनवर्टर का बैकअप ज्यादा न होने के कारण कंप्यूटर बिना बिजली के नहीं चल पाते और तहसील का कामकाज प्रभावित होता है।
जमीन की नकल निकलवाने पहुंचे बुसाना गांव निवासी राजबीर व महेंद्र ने बताया कि सुबह नौ बजे आए थे, लेकिन दोपहर के एक बजे तक भी बिजली न होने की वजह से जमीन की नकल नहीं निकल पाई। वहीं चिड़ाना गांव निवासी विवेक व कपिल ने भी बिजली न होने के चलते काम न हो पाने की शिकायत की। इस संबंध में नायब तहसीलदार अशोक खुराना से पूछे जाने पर उन्होंने बताया कि बिजली विभाग को समस्या के बारे में अवगत कराया गया है और जल्द ही समाधान होगा।