भाजपा सरकार की नाकामी के चलते हरियाणा में 2004 के पहले वाला जंगलराज लौटाः दीपेन्द्र हुड्ड

कांग्रेस प्रत्याशी ने बहादुरगढ़ में किया जनसंपर्क।

भाजपा सरकार की नाकामी के चलते हरियाणा में 2004 के पहले वाला जंगलराज लौटाः दीपेन्द्र हुड्ड

बहादुरगढ़, गिरीश सैनी। रोहतक लोकसभा सीट से कांग्रेस के उम्मीदवार दीपेन्द्र हुड्डा ने रविवार को बहादुरगढ़ के गांवों लडरावन, कुलासी, कनोन्दा, खैरपुर, मुकुंदपुर, बामनोली, बराही, सांखोल सहित नगर के वार्ड नं. 31, 20, 21, 7, 18, 17, 27, 30, परनाला, छोटू राम नगर, ओमेक्स सिटी आदि इलाकों में चुनाव प्रचार करते हुए कांग्रेस के पक्ष में मतदान की अपील की। इस दौरान दीपेन्द्र हुड्डा ने कहा कि इस बार वाया दिल्ली चंडीगढ़ में सरकार बनेगी।

उन्होंने कहा कि हरियाणा में बढ़ते अपराध और नशे का सबसे बड़ा कारण बेरोजगारी है। बड़े-बड़े गैंग, माफिया, अंडर एज शूटर पैदा हो गए हैं। आये दिन हो रही फायरिंग, फिरौती, हत्या, लूट जैसी संगीन घटनाओं से साबित होता है कि हरियाणा अपराधियों की शरणस्थली बन गया है और आम जनता डर के माहौल में जीने को मजबूर है। पूरे प्रदेश में लगातार व्यापारियों, प्रदेश के कई विधायकों तक को धमकियां मिल चुकी हैं। दिनदाहाड़े फायरिंग, हत्या के मामले आम हो गए हैं। जिस प्रदेश का मुख्यमंत्री ये कहता हो कि उनकी सरकार हर व्यक्ति को सुरक्षा नहीं दे सकती वहां अपराध को कैसे रोका जा सकता है। लचर कानून व्यवस्था के लिए मौजूदा बीजेपी सरकार जिम्मेदार है। इस दौरान विधायक राजेंद्र जून, राजस्थान की कांग्रेस विधायक डॉ. शिखा मील बराला भी मौजूद रहीं।

दीपेन्द्र हुड्डा ने कहा कि 2004 के पहले चौटाला सरकार के दौरान अपराधी जेलों से फिरौती मांगते थे, वहीं आज भाजपा राज में अपराधी जेलों से ही नहीं, विदेशों में बैठ कर भी फिरौती मांग रहे हैं। बीजेपी सरकार की नाकामी के चलते हरियाणा में 2004 से पहले चौटाला सरकार वाला जंगलराज लौट आया है। उन्होंने कहा कि 2004 से 2014 तक कांग्रेस की हुड्डा सरकार ने प्रदेश में अपराधियों को खुली चेतावनी देकर यहां से अपराध व अपराधियों का सफाया कर दिया था। यही कारण है कि कांग्रेस की हुड्डा सरकार के समय तेजी से प्रदेश का विकास हुआ, उद्योग लगे। लेकिन अब कांग्रेस कार्यकाल के द्वारा दौरान स्थापित हुए उद्योग भी यहां से पलायन करने लगे और बेरोजगारी नये-नये रिकार्ड बनाने लगी। उन्होंने कहा कि हरियाणा में कांग्रेस सरकार बनने पर प्राथमिकता के साथ अपराध और बेरोजगारी पर नकेल कसी जाएगी। प्रदेश को अपराध मुक्त करके निवेश का माहौल बनाया जाएगा, ताकि युवा पीढ़ी को रोजगार मिले और प्रदेश में सुरक्षित माहौल में विकास हो।

दीपेन्द्र हुड्डा ने जनता के सामने अपने कामों का रिपोर्ट कार्ड रखते हुए कहा कि हम अपने काम के आधार पर जनता के बीच जाकर वोट मांग रहे हैं। जबकि बीजेपी नेता खोखले नारों और झूठे वादों पर जनता को बरगलाने में जुटे हैं। लेकिन अब लोग बीजेपी के झांसे में नहीं आने वाले। यही कारण है कि आज प्रदेश की बीजेपी सरकार अल्पमत में है। चुनाव में हार को सामने देखकर भाजपा ने चुनाव के ठीक पहले हरियाणा में सरकार का चेहरा बदल दिया। दीपेन्द्र हुड्डा ने कांग्रेस के न्याय पत्र की गारंटियां भी लोगों को बताई। इस दौरान उन्होंने अपने कार्यकाल में कराए गए काम भी गिनाते हुए कहा कि बीजेपी सरकार के पास बताने के लिए अपना एक नया काम नहीं है।