एनसीआर क्षेत्र में एकाएक बढ़ते प्रदूषण के चलते आगामी आदेशों तक नहीं लगेंगी पांचवीं तक की कक्षाएः जिलाधीश धीरेंद्र खडग़टा
रोहतक, गिरीश सैनी। जिलाधीश धीरेंद्र खड़ग़टा ने अत्याधिक प्रदूषण व धुंध के चलते जिला के सभी सरकारी व निजी विद्यालयों में कक्षा 5वीं तक की कक्षाएं बंद करने के आदेश जारी किए हैं। जिलाधीश ने शिक्षा विभाग के अधिकारियों को आदेशों की पालना करवाने के निर्देश दिए हैं।
उल्लेखनीय है कि एनसीआर के अंतर्गत जिला में वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) पिछले 24 घंटों में अधिकांश समय बहुत खराब श्रेणी में रहा है। जिला के लगभग सभी शहरी एवं ग्रामीण भागों तथा दिल्ली एनसीआर क्षेत्रों में ग्रेप चार लागू किया गया है। इसी के चलते जिलाधीश ने एक्यूआई की मौजूदा स्थिति का आकलन करने के बाद जिला के सभी स्कूलों में 5 वीं कक्षा तक की कक्षाओं को बंद करने के आदेश दिए हैं। कक्षाओं के लिए जिला रोहतक के सभी सरकारी एवं निजी विद्यालयों में ऑनलाइन कक्षाएं संचालित की जाएंगी। जिलाधीश ने आदेशों का कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं।