बुराई पर अच्छाई की जीत का प्रतीक दशहरा हर्षोल्लास के साथ मनाया गया

बुराई पर अच्छाई की जीत का प्रतीक दशहरा हर्षोल्लास के साथ मनाया गया

रोहतक, गिरीश सैनी। स्थानीय पुरानी आईटीआई मैदान में श्री रामलीला उत्सव कमेटी द्वारा आयोजित रामलीला महोत्सव एवं दशहरा मेला में बुराई पर अच्छाई की जीत का प्रतीक रावण वध एवं दहन हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। भारी संख्या में रोहतकवासी दशहरा मेला व रावण, मेघनाथ व कुंभकर्ण के पुतले देखने के लिए उमड़े। इस दौरान 200 फीट के रावण, कुंभकरण व मेघनाथ के पुतले खासतौर पर गर्दन घुमा कर आंखों से आग के शोले बरसाता हुआ दशमुखी रावण का पुतला सभी के लिये आकर्षण का केंद्र बना रहा।

महामंडडलेश्वर बाबा कर्णपुरी के सानिध्य में पूर्व मुख्यमंत्री भूपेन्द्र सिंह हुड्डा, समाज सेवी राजेश जैन, करनाल मिल्क फूड लि. के एमडी विपिन गुप्ता सहित अन्य अतिथियों ने बुराई के प्रतीक रावण, मेघनाथ व कुंभकरण के पुतलों में तीर छोड़ा और रिमोट का बटन दबाकर अग्रि प्रज्वलित कर दहन किया। पुतला दहन से पहले रंगबिरंगी अतिशबाजी की गई। इस दौरान नागरिक सेल्फी लेते नजर आए।

दहन उपरांत लोगों ने मेले में जमकर खरीदारी की और विभिन्न स्टालों पर स्वादिष्ट व्यंजनों का लुत्फ उठाया। उत्सव कमेटी के पदाधिकारियों द्वारा सभी अतिथियों को मोतियों की माला, पटका, बैज व स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया। तत्पश्चात प्रसिद्ध फिल्मी कलाकारों द्वारा रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया। इस दौरान डा. चन्द्र गर्ग, मदन लाल गोयल, सुभाष तायल, राजीव जैन, रामकुमार पंचाल, सन्नी निझावन, शीतल आदि मौजूद रहे। /12/10/24