मतदान के दिन कानून व्यवस्था बनाये रखने के लिए डयूटी मजिस्ट्रेट व पुलिस अधिकारी नियुक्तः जिलाधीश अजय कुमार
रोहतक, गिरीश सैनी। जिलाधीश अजय कुमार ने 18वीं लोकसभा के आम चुनाव 2024 के छठे चरण में 25 मई को होने वाले मतदान के दौरान कानून व्यवस्था बनाये रखने के दृष्टिगत पुलिस अधिकारियों के साथ ड्यूटी मजिस्ट्रेट नियुक्त करने के आदेश जारी किये है।
जारी आदेश के तहत मदवि के एसोसिएट प्रो. संतोष कुमार को डयूटी मजिस्ट्रेट व सिटी पुलिस थाना के एसएचओ कुलदीप को पुलिस अधिकारी, डीएलसी सुपवा के एसोसिएट प्रो. डॉ. महेंद्र कुमार प्रधान को डयूटी मजिस्ट्रेट व महम पुलिस थाना के एसएचओ सत्यपाल सिंह को पुलिस अधिकारी, बीएमयू के एसोसिएट प्रो. डॉ. अरूप गिरी को डयूटी मजिस्ट्रेट तथा पुरानी सब्जी मंडी पुलिस थाना के एसएचओ सुनील कुमार को पुलिस अधिकारी तथा बीएमयू के प्रो. डॉ. एससी गुप्ता को डयूटी मजिस्ट्रेट एवं सिविल लाइन पुलिस थाना के एसएचओ जगबीर सिंह को पुलिस अधिकारी नियुक्त किया गया है।
जारी आदेश के तहत मदवि के एसोसिएट प्रो. डॉ. कृष्णकांत शर्मा को डयूटी मजिस्ट्रेट व सांपला पुलिस थाना के एसएचओ सुलेंद्र को पुलिस अधिकारी, मदवि के एसोसिएट प्रो. डॉ. संजय नांदल को डयूटी मजिस्ट्रेट व आईएमटी पुलिस थाना के एसएचओ दिलबाग सिंह को पुलिस अधिकारी, मदवि के एसोसिएट प्रो. डॉ. प्रभाकर कुमार वर्मा को डयूटी मजिस्ट्रेट एवं कलानौर पुलिस थाना के एसएचओ देशराज को पुलिस अधिकारी, मदवि के एसोसिएट प्रो. डॉ. रामफूल को डयूटी मजिस्ट्रेट व बहुअकबरपुर पुलिस थाना के एसएचओ महेश कुमार को पुलिस अधिकारी, मदवि के एसोसिएट प्रो. जगबीर सिंह को डयूटी मजिस्ट्रेट तथा आर्य नगर पुलिस थाना के एसएचओ रविंद्र सिंह को पुलिस अधिकारी नियुक्त किया गया है।
जिलाधीश अजय कुमार द्वारा जारी आदेश के तहत मदवि के एसोसिएट प्रो. डॉ. बिजेंद्र सिंह को डयूटी मजिस्ट्रेट व शिवाजी कॉलोनी पुलिस थाना के एसएचओ प्रदीप कुमार को पुलिस अधिकारी, पं. नेकीराम शर्मा राजकीय कॉलेज के एसोसिएट प्रो. डॉ. अनिल कुमार को डयूटी मजिस्ट्रेट व पीजीआईएमएस पुलिस थाना के एसएचओ प्रदीप कुमार को पुलिस अधिकारी, इसी कॉलेज के एसोसिएट प्रो. डॉ. धनसिंह को डयूटी मजिस्ट्रेट व लाखनमाजरा पुलिस थाना के एसएचओ समरजीत सिंह को पुलिस अधिकारी, इसी कॉलेज के एसोसिएट प्रो. डॉ. अमित सहगल को डयूटी मजिस्ट्रेट व सदर पुलिस थाना के एसएचओ मुरारी लाल को पुलिस अधिकारी तथा इसी कॉलेज के एसोसिएट प्रो. डॉ. सुनील राठी को डयूटी मजिस्ट्रेट एवं अर्बन एस्टेट पुलिस थाना के एसएचओ रतन लाल को पुलिस अधिकारी नियुक्त किया गया है। जारी आदेश के तहत पुलिस बल के प्रभारी डयूटी मजिस्ट्रेट के निरंतर संपर्क में रहेंगे।