नव मतदाता सदस्यता अभियान के तहत बेरी विधानसभा के 186 बूथों पर लगाई भाजपा कार्यकर्ताओं की ड्यूटी
झज्जर, गिरीश सैनी। आगामी लोकसभा और विधानसभा चुनाव के मद्देनजर बेरी विधानसभा के कार्यकर्ताओं द्वारा नव मतदाता सदस्यता अभियान को गति दी जा रही है। भाजपा जिलाध्यक्ष विक्रम कादियान ने बताया कि बेरी विधानसभा के सभी 186 बूथों पर मतदाता सूचियों में युवा मतदाताओं और महिलाओं को जोड़ने के लिए ड्यूटियां लगाई गई है। उन्होंने बताया कि प्रत्येक बूथ पर कम से कम 30 नए मतदाताओं को जोड़ने का लक्ष्य रखा गया है।
कादयान ने कहा कि कार्यकर्ताओं को सभी पात्र मतदाताओं विशेष तौर पर युवा मतदाता और महिलाओं को मतदाता सूचियों में जोड़ने का कार्य करने के निर्देश दिए गए हैं। इसके लिए डोर टू डोर जाकर मतदाताओं को जागरूक किया जाएगा ताकि कोई भी पात्र मतदाता अपना वोट बनवाने से वंचित न रहे। इसके अलावा मृतक व्यक्तियों के या ऐसे व्यक्ति जो गांव से बाहर चले गए है और उन्होंने अपना वोट दूसरी जगह बनवा लिया है। उनका नाम मतदाता सूची से हटाने का कार्य भी किया जा रहा है।
गांव खरहर में आयोजित बैठक में मंडल अध्यक्ष हरीश, ब्लॉक समिति उपाध्यक्ष सुदीप, ब्लॉक समिति सदस्य आशीष, सरपंच दुल्हेड़ा अमित, बुद्धिजीवी प्रकोष्ठ संयोजक ऋषि भारद्वाज, युवा मोर्चा मंडल अध्यक्ष उजेंद्र, साहिल, संदीप, अनुज, अजय, अशोक, अरुण, लोकेश, मोहित, श्री भगवान, सुरेश मिस्त्री आदि मौजूद रहे।