आर्थिक स्वावलंबन है नारी सशक्तिकरण का मूल मंत्रः सुनित मुखर्जी

एमकेजेके में करियर सफलता पर विशेष व्याख्यान आयोजित।

आर्थिक स्वावलंबन है नारी सशक्तिकरण का मूल मंत्रः सुनित मुखर्जी

रोहतक, गिरीश सैनी। आज के आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस (ए.आई.) तथा एडवांस्ड आईसीटी युग में बगैर विशेषीकृत कौशल के करियर सफलता संभव नहीं। साथ ही, संचार कौशल तथा अंतर्वैयक्तिक कौशल भी बेहद जरूरी है। एमडीयू के पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग के सहायक प्रोफेसर तथा निदेशक जनसंपर्क सुनित मुखर्जी ने महारानी किशोरी जाट कन्या महाविद्यालय (एमकेजेके) में विशेष व्याख्यान देते हुए ये विचार व्यक्त किए।

मुख्य वक्ता सुनित मुखर्जी ने ‘कम्युनिकेशन स्किल्स एंड सॉफ्ट स्किल्स फॉर अचीविंग करियर गोल्स’ विषय पर विशेष व्याख्यान दिया। सुनित मुखर्जी ने करियर सफलता का रास्ता प्रशस्त करने में सहायक विभिन्न स्किल सैट के बारे में विस्तृत जानकारी दी। क्रिएटीविटी एंड इनोवेटिव अप्रोच के जरिए स्वरोजगार की इमारत खड़ी करने बारे उन्होंने बताया। आर्थिक स्वावलंबन को नारी सशक्तिकरण का मूल मंत्र बताते हुए सुनित मुखर्जी ने छात्राओं को प्रेरित किया।

सहायक प्रोफेसर सोफिया जाखड़ ने व्याख्यान कार्यक्रम के प्रारंभ में स्वागत भाषण दिया। आभार प्रदर्शन प्राध्यापिका नीलम ने किया। सुनित मुखर्जी ने व्याख्यान के दौरान छात्राओं से इंटरेक्टिव संवाद किया।