समाज में वास्तविक परिवर्तन लाने का शक्तिशाली उपकरण है शिक्षाः कुलपति प्रो. राजबीर सिंह

राष्ट्रीय शिक्षा दिवस पर पैनल डिस्कशन कार्यक्रम आयोजित।

समाज में वास्तविक परिवर्तन लाने का शक्तिशाली उपकरण है शिक्षाः कुलपति प्रो. राजबीर सिंह

रोहतक, गिरीश सैनी। शिक्षा केवल ज्ञान प्राप्त करने का साधन नहीं है, बल्कि यह समाज में वास्तविक परिवर्तन लाने का एक शक्तिशाली उपकरण है। जब व्यक्ति शिक्षित होता है, तो न केवल वह अपने जीवन में सुधार लाता है, बल्कि वह समाज के प्रति अपनी जिम्मेदारी को भी समझता है। यह उद्गार एमडीयू के कुलपति प्रो. राजबीर सिंह ने शिक्षा विभाग द्वारा राष्ट्रीय शिक्षा दिवस के उपलक्ष्य में- इंस्पायरिंग चेंज थ्रू एजुकेशन विषय पर आयोजित पैनल डिस्कशन कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए व्यक्त किए।

कुलपति प्रो. राजबीर सिंह ने बतौर मुख्यातिथि पारंपरिक दीप प्रज्ज्वलन कर इस कार्यक्रम का शुभारंभ किया और भारत के पूर्व शिक्षा मंत्री मौलाना अबुल कलाम आजाद के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की।

कुलपति प्रो. राजबीर सिंह ने कहा कि शिक्षा हमें नए दृष्टिकोण देती है, सोचने की क्षमता को बढ़ाती है और समस्याओं का समाधान ढूंढ़ने की शक्ति प्रदान करती है। यह हमारी मानसिकता को खोलती है और हमें अपने अधिकारों और कर्तव्यों के प्रति जागरूक करती है। उन्होंने शिक्षा विभाग को इस आयोजन के लिए बधाई और शुभकामनाएं दी।

इस पैनल डिस्कशन कार्यक्रम में बतौर पैनेलिस्ट ईटीएमए, गुरुग्राम के निदेशक प्रो. एस.पी. मल्होत्रा, कुरुक्षेत्र विवि के प्रो. राजेन्द्र यादव तथा दिल्ली विवि की प्रो. वंदना सक्सेना ने शिरकत की। विशेषज्ञों ने अपने संबोधन में कहा कि आज के समय में शिक्षा को एक उपकरण के रूप में उपयोग करके हम समाज में सकारात्मक परिवर्तन ला सकते हैं। यह न केवल व्यक्तियों को सशक्त बनाता है, बल्कि एक बेहतर और समान समाज की नींव भी रखता है। उन्होंने कहा कि शिक्षा के द्वारा अगर हम सही दिशा में प्रयास करें, तो एक दिन हम उस समाज का निर्माण कर सकते हैं, जहाँ हर व्यक्ति को समान अवसर, सम्मान और विकास की दिशा मिल सके। विशेषज्ञों ने अंत में श्रोताओं के प्रश्नों के उत्तर भी दिए।

शिक्षा विभाग की अध्यक्षा एवं इस कार्यक्रम की कंवीनर डा. नीरू राठी ने प्रारंभ में स्वागत भाषण देते हुए जीवन में शिक्षा के महत्व को रेखांकित किया। डा. माधुरी हुड्डा ने कार्यक्रम की विषयवस्तु पर प्रकाश डाला। प्रो. जितेंद्र कुमार ने आभार जताया। शोधार्थी स्वाति ने मंच संचालन किया।

कुलपति प्रो. राजबीर सिंह ने डॉ. माधुरी हुड्डा और डॉ. नीरू राठी द्वारा लिखित किताब- रिसर्च मेथोडोलॉजी इन एजुकेशन एंड सोशल साइंसेज का विमोचन किया और दोनों लेखिकाओं की सराहना की। इस दौरान डीन, फैकल्टी ऑफ एजुकेशन प्रो. आरपी गर्ग, शारीरिक शिक्षा विभागाध्यक्ष प्रो. कुलताज सिंह, शिक्षा विभाग के प्राध्यापक, शोधार्थी, विद्यार्थी, संबद्ध शिक्षण महाविद्यालयों के प्राचार्य, शिक्षक और विद्यार्थी मौजूद रहे।