स्वीप अभियान में शिक्षण संस्थाए निभा रही है महत्वपूर्ण भूमिकाः जिला निर्वाचन अधिकारी अजय कुमार

विभिन्न विभागों द्वारा मतदाता जागरूकता गतिविधियां निरंतर जारी।

स्वीप अभियान में शिक्षण संस्थाए निभा रही है महत्वपूर्ण भूमिकाः जिला निर्वाचन अधिकारी अजय कुमार
Source: IANS

रोहतक, गिरीश सैनी। उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी अजय कुमार ने कहा है कि जिला में हरियाणा विधानसभा आम चुनाव 2024 में मतदान प्रतिशत को बढ़ाने के उद्देश्य से स्वीप अभियान के तहत विभिन्न विभागों एवं संस्थाओं द्वारा विधानसभा चुनाव में 5 अक्टूबर को होने वाले मतदान में ज्यादा से ज्यादा मतदाताओं की भागीदारी के लिए मतदाताओं को विभिन्न गतिविधियों के माध्यम से जागरूक किया जा रहा है।

उपायुक्त अजय कुमार ने कहा है कि स्वीप अभियान में विभिन्न विभागों के अलावा शिक्षण संस्थाएं महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही है। महर्षि दयानंद विवि द्वारा आयोजित सांस्कृतिक संध्या में मदवि के स्वीप नोडल अधिकारी सुनित मुखर्जी ने उपस्थितगण को मतदाता जागरूकता शपथ दिलवाई। मदवि में जिला रेडक्रॉस के माध्यम से आयोजित रक्तदान शिविर में भी उपस्थितगण को मतदान की शपथ दिलाई गई। साथ ही प्रातः कालीन योग कार्यक्रम में योग साधकों को मतदान के लिए प्रोत्साहित करते हुए शपथ दिलाई गई।

अतिरिक्त उपायुक्त एवं स्वीप अभियान के नोडल अधिकारी नरेंद्र कुमार की देखरेख में शिक्षा विभाग द्वारा निरंतर मतदाता जागरूकता गतिविधियां आयोजित की जा रही है। गांव मोखरा स्थित राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में छात्राओं ने जागरूकता रैली निकालकर मताधिकार का प्रयोग करने के लिए प्रोत्साहित किया। गांव टिटौली स्थित पीएमश्री राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में भी स्वीप अभियान के तहत मतदान को बढ़ावा देने के लिए विभिन्न गतिविधियां आयोजित की गई। जिला रेडक्रॉस सोसायटी द्वारा स्थानीय रेडक्रॉस भवन में 50 से अधिक युवाओं को मतदान की शपथ दिलवाई गई। महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा विभिन्न जागरूकता गतिविधियों के तहत मतदाताओं को मतदान में बढ़-चढक़र भाग लेने का संदेश दिया गया। कलानौर स्थित उप नागरिक अस्पताल में एसएमओ डॉ. कमल वर्मा ने स्टाफ सदस्यों को अपने मताधिकार का प्रयोग करने की शपथ दिलवाई।