हिसार में सीएम व डिप्टी सीएम का पुतला फूंक लिपिकों ने जताया आक्रोश

हिसार में सीएम व डिप्टी सीएम का पुतला फूंक लिपिकों ने जताया आक्रोश

हिसार, गिरीश सैनी। क्लेरिकल एसोसिएशन वेलफेयर सोसाइटी (सीएडब्ल्यूएस) द्वारा शुक्रवार को लघु सचिवालय के सामने मुख्यमंत्री मनोहर लाल तथा उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला का पुतला फूंका गया। कर्मचारियों ने सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए उनकी जायज मांग को जल्द से जल्द पूरा करने की मांग की।

एसोसिएशन के जिला प्रधान जितेन्द्र श्योराण ने बताया कि सरकार लिपिकीय वर्ग की मांगों को अनदेखा कर सड़कों पर लाने के मजबूर कर रही है। पिछली बैठक के बाद सरकार ने वादा किया था कि इस सप्ताह बैठक बुलाकर आपकी जायज मांग को पूरा किया जाएगा, परन्तु सरकार द्वारा इस सप्ताह कोई बैठक नहीं की गई। उन्होंने कहा कि वीरवार को शक्ति प्रदर्शन के लिए मजबूरन हमें सड़कों पर आना पड़ा, जिससे आम जनता परेशान हो रही है। परन्तु सरकार पर इसका कोई असर नहीं है। हरियाणा रोड़वेज से अधीक्षक सुभाष ढिल्लों ने कहा कि आज प्रत्येक वर्ग सरकार से दुखी है। उन्होंने मांग की कि सरकार पिछले लम्बे समय से शोषित लिपिकीय वर्ग की सुने तथा उनकी जायज मांग को जल्द से जल्द पूरा करें।

उपायुक्त कार्यालय के प्रधान राजेश घोटिया ने बताया कि धरने के 31वें दिन चौ. चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय से दिनेश कुमार, सहायक तथा अमित कुमार सहायक ने धरने की अध्यक्षता की। हकृवि से कर्मचारी बलराज खरब, सुनिल भादू, सुमित नेहरा, रितू तथा अंजू क्रमिक भूख हड़ताल पर रही। शुक्रवार को उपायुक्त कार्यालय के अनिल रूहेल, बिरजू सोनी, जीतू जांगड़ा, चंदन पेटवाड़, कैलाश तथा काला पाली ने देशभक्ति पूर्ण रागनियों से कर्मचारियों का मनोबल बढ़ाया। इस दौरान राजेन्द्र ढांडा, संदीप, महेन्द्र बिश्नोई, अनिल ग्रेवाल, पवन, राजेन्द्र गंगवा, विरेन्द्र, नरसी, विजय हुड्डा, राजेश, चन्द्रहंस, सुमित कुमार, सत्यवान, गौरव, निधी, नैन्सी तथा जंगबीर पूनिया ने भी धरना स्थल को सम्बोधित किया।