जीजेयू के आठ विद्यार्थी प्लेसमेंट ड्राइव में चयनित
हिसार, गिरीश सैनी। गुरु जम्भेश्वर विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विवि के ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट सैल के सौजन्य से आयोजित वीडूइट टेक्नोलॉजी प्रा लि की ऑन-कैंपस प्लेसमेंट ड्राइव में 8 विद्यार्थियों का चयन किया गया है।
कुलपति प्रो. नरसी राम बिश्नोई ने चयनित विद्यार्थियों को बधाई दी और कहा कि इस प्रकार की उल्लेखनीय उपलब्धियां अकादमिक उत्कृष्टता एवं उद्योग सहयोग के लिए विवि की प्रतिबद्धता को दर्शाती है। कुलसचिव प्रो. विनोद छोकर ने भी चयनित विद्यार्थियों को बधाई दी।
प्री-प्लेसमेंट टॉक के दौरान, कंपनी की सहायक एचआर प्रबंधक रोशनी ने वीडूइट टेक्नोलॉजी प्रा लि को आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, मशीन लर्निंग व सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट जैसी अत्याधुनिक तकनीकों में विशेषज्ञता रखने वाली एक तेजी से बढ़ती आईटी समाधान प्रदाता कंपनी बताया। कंपनी के ग्लोबल डिलीवरी हेड वैभव अग्रवाल और सीईओ नरेन्द्र कामरा ने भी कंपनी की भविष्य की योजनाओं और विकास संभावनाओं के बारे में जानकारी साझा की। प्लेसमेंट प्रक्रिया में कुल 126 विद्यार्थियों ने भाग लिया, जिसमें प्री-प्लेसमेंट टॉक, लिखित योग्यता परीक्षा, तकनीकी साक्षात्कार व एचआर साक्षात्कार शामिल रहे। चयनित विद्यार्थियों में बीटेक आईटी के हार्दिक, बीटेक सीएसई एआई/एमएल की वंशिका सहगल, निधि मिश्रा व रोशनी दुबे, बीटेक सीएसई की अनुपमा, युवराज, अन्वय गुप्ता तथा राजन कुशवाह शामिल हैं। इस दौरान इंटर्नशिप, विशेषज्ञ व्याख्यान तथा आगामी प्लेसमेंट अवसरों सहित भविष्य के सहयोग को बढ़ावा देने के लिए वीडूइट टेक्नोलॉजी प्रा लि और गुजवि के ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट सेल के बीच एक एमओयू पर भी हस्ताक्षर किए गए।