विधानसभा चुनाव के लिए 3 अक्टूबर को सायं 6 बजे खत्म होगा चुनाव प्रचारः उपायुक्त अजय कुमार

केवल घर-घर जाकर वोट की अपील कर सकते हैं उम्मीदवार।

विधानसभा चुनाव के लिए 3 अक्टूबर को सायं 6 बजे खत्म होगा चुनाव प्रचारः उपायुक्त अजय कुमार
Source: IANS

रोहतक, गिरीश सैनी। उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी अजय कुमार ने कहा है कि हरियाणा विधानसभा आम चुनाव 2024 के लिए 3 अक्टूबर को सायं 6 बजे चुनाव प्रचार संपन्न हो जाएगा। भारत निर्वाचन आयोग की हिदायतों अनुसार मतदान समाप्ति से 48 घंटे पूर्व चुनाव प्रचार संपन्न होता है। निर्धारित अवधि के उपरांत चुनाव प्रचार करने वाले चुनाव प्रत्याशियों के विरुद्ध नियमानुसार कार्यवाही की जाएगी। विधानसभा आम चुनाव के तहत 5 अक्टूबर को सुबह 7 बजे से सांय 6 बजे तक मतदान होगा।

जिला निर्वाचन अधिकारी अजय कुमार ने कहा है कि 3 अक्टूबर को सायं 6 बजे चुनाव प्रचार बंद होने के बाद प्रत्याशियों द्वारा रोड शो व जनसभाएं इत्यादि नहीं की जा सकेंगी। प्रत्याशी केवल घर-घर जाकर मतदाताओं से वोट मांग सकते है। उन्होंने कहा कि भारतीय चुनाव आयोग की हिदायतों अनुसार मतदान केंद्रों की 200 मीटर की परिधि में मतदान के दिन न तो प्रचार किया जा सकता है तथा न ही राजनीतिक दल अथवा प्रत्याशी द्वारा बूथ स्थापित किया जा सकता है। इस बूथ में आयोग की हिदायतों अनुसार केवल एक झंडा, एक बैनर, दो चेयर व एक टेबल ही रखी जा सकती है।