हरियाणा की राज्यसभा की एक रिक्त सीट के लिए चुनाव कार्यक्रम जारीः डीसी धीरेंद्र खडग़टा

हरियाणा की राज्यसभा की एक रिक्त सीट के लिए चुनाव कार्यक्रम जारीः डीसी धीरेंद्र खडग़टा

रोहतक, गिरीश सैनी। उपायुक्त धीरेंद्र खडग़टा ने बताया कि हरियाणा की राज्यसभा की एक रिक्त सीट के लिए चुनाव कार्यक्रम जारी किया गया है। आवश्यक होने पर 20 दिसंबर को राज्यसभा सीट के लिए मतदान होगा।

निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार 10 दिसंबर तक सुबह 11 से दोपहर बाद 3 बजे तक नामांकन पत्र हरियाणा विधानसभा सचिवालय में जमा करवाए जा सकेंगे। इसके बाद 11 दिसंबर को नामांकन पत्रों की जांच होगी तथा 13 दिसंबर तक दोपहर बाद 3 बजे से पूर्व नामांकन पत्र वापिस लिए जा सकेंगे। हरियाणा विधानसभा के निर्वाचित सदस्यों द्वारा राज्यसभा की एक रिक्त सीट के लिए सदस्य का निर्वाचन होना है।