चुनाव आयोग के दिशा-निर्देशानुसार निष्पक्ष, स्वतंत्र एवं शांतिपूर्ण तरीके से करवाए जाएंगे चुनावः पर्यवेक्षक
चुनाव प्रबंधों को लेकर पर्यवेक्षकों ने ली बैठक।
रोहतक, गिरीश सैनी। चुनाव पर्यवेक्षकों ने कहा है कि भारत चुनाव आयोग के दिशा निर्देशानुसार रोहतक की चारों विधानसभा क्षेत्र में निष्पक्ष, स्वतंत्र एवं शांतिपूर्ण तरीके से चुनाव कराना सुनिश्चित किया जाएगा। भारत चुनाव आयोग द्वारा नियुक्त सामान्य पर्यवेक्षक विनोद पी. कावले आईएएस (62-रोहतक व 63-कलानौर) व जाफर मलिक आईएएस (60-महम व 61-गढ़ी-सांपला-किलोई) तथा पुलिस पर्यवेक्षक प्रियंका मिश्रा (आईपीएस) व खर्च पर्यवेक्षक जितेंद्र कुमार तिवारी (आईआरएस) शुक्रवार को लघु सचिवालय के सभागार में रिटर्निंग व नोडल अधिकारियों की समीक्षा बैठक को संबोधित कर रहे थे।
चुनाव पर्यवेक्षकों ने निर्देश देते हुए कहा कि निष्पक्ष, स्वतंत्र एवं शांतिपूर्ण तरीके से चुनाव करवाने के लिए फ्लाइंग स्क्वायड व स्टाटिक सर्विलेंस टीमों को सक्रिय भूमिका निभानी होगी। इसके साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि चुनाव के संबंध में तैयार की जाने वाली प्रत्येक रिपोर्ट को पर्यवेक्षक को भी प्रेषित करना होगा। बैठक में पोलिंग पार्टियां व ईवीएम रेंडेमाइजेशन के बारे में भी दिशा निर्देश जारी किए गए। बैठक में प्रशिक्षण के बारे में बताया गया कि मौजूदा समय में 6 अलग-अलग सत्रों में पीठासीन व अतिरिक्त पीठासीन अधिकारियों की ट्रेनिंग का कार्य किया जा रहा है। इस कार्य में चार मास्टर ट्रेनर लगाए गए हैं। ट्रेनिंग के दौरान हर एक पहलू की जानकारी बारीकी से दी जा रही है। बैठक में 85 वर्ष से अधिक आयु के मतदाताओं को घरों में मतदान की सुविधा के बारे में भी ट्रेनिंग की जानकारी दी गई। चुनाव से संबंधित आने वाली शिकायतों के निपटान के बारे में भी रिपोर्ट प्रस्तुत की गई।
चुनाव के दृष्टिकोण से जिला भर में लगाए गए नाकों के बारे में रिपोर्ट प्रस्तुत की गई और बताया गया कि अब तक कितना कैश व शराब आदि जब्त किया गया है। चुनाव से संबंधित विभिन्न अनुमति पत्रों के बारे में भी दिशा निर्देश जारी किए गए और कहा गया कि सभी अनुमति पोर्टल पर अपलोड की जाए। क्रिटिकल मतदान केंद्रों के बारे में भी दिशा निर्देश बैठक में दिए गए। बैठक में मतदाता को जागरूक करने के लिए आयोजित की जा रही विभिन्न गतिविधियों के बारे में भी पर्यवेक्षकों को रिपोर्ट प्रस्तुत की गई।
उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी अजय कुमार ने इससे पहले बैठक में पर्यवेक्षकों का स्वागत किया और चुनाव की तैयारी के बारे में संक्षिप्त विवरण प्रस्तुत किया। बैठक में उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी अजय कुमार, जिला पुलिस अधीक्षक हिमांशु गर्ग, असिस्टेंट कमिश्नर अंडर ट्रेनिंग अभिनव सिवाच, अतिरिक्त उपायुक्त एवं 63-कलानौर विधानसभा क्षेत्र के रिटर्निंग अधिकारी नरेंद्र कुमार, एसडीएम रोहतक एवं 62-रोहतक विधानसभा क्षेत्र के रिटर्निंग अधिकारी आशीष कुमार, महम के एसडीएम एवं 60-महम विधानसभा क्षेत्र के रिटर्निंग अधिकारी दलबीर फोगाट, सांपला के एसडीएम एवं 61 गढ़ी-सांपला-किलोई विधानसभा क्षेत्र के रिटर्निंग अधिकारी सुभाष चंद्र जून, नगर निगम के संयुक्त आयुक्त भूपेंद्र सिंह, ट्रेनिंग कार्यक्रम की नोडल अधिकारी शालिनी चेतल, जीएसटी के संयुक्त आयुक्त एवं खर्च नोडल अधिकारी सुरेश बोडवाल, जिला विज्ञान अधिकारी डॉ जितेंद्र मलिक, जिला विकास एवं पंचायत अधिकारी राजपाल चहल आदि मौजूद थे।