प्रो सुमेधा धनी व डॉ राजबाला सांगवान सहित अन्य को सेवानिवृत्ति पर दी भावभीनी विदाई। 

प्रो सुमेधा धनी व डॉ राजबाला सांगवान सहित अन्य को सेवानिवृत्ति पर दी भावभीनी विदाई। 

रोहतक, गिरीश सैनी। महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय से शुक्रवार को तीन प्राध्यापक एवं दो गैर शिक्षक कर्मचारी सेवानिवृत हो गए।
इमसॉर के प्राध्यापक प्रो. ए.के. राजन, भूगोल विभाग के प्राध्यापक प्रो. के.वी. चमार, पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग की प्राध्यापिका सुमेधा धनी, अधीक्षक नरेंद्र तथा हास्टल वार्डन राजबाला सांगवान विश्वविद्यालय से सेवानिवृत हुए। संबंधित विभागों एवं कार्यालय में सेवानिवृत कर्मियों को भावभीनी विदाई दी गई।
कुलपति कार्यालय में आयोजित विदाई समारोह में कुलपति प्रो. राजबीर सिंह ने सेवानिवृत शिक्षकों एवं गैर शिक्षक कर्मियों को उनकी सेवानिवृति पर बधाई दी तथा उनके स्वस्थ एवं उज्ज्वल भविष्य की कामना की। कुलपति प्रो. राजबीर सिंह ने सेवानिवृत शिक्षकों एवं गैर शिक्षक कर्मी के सेवा काल की सराहना की और विश्वविद्यालय की प्रगति में उनके योगदान को अहम बताया। 
इस मौके पर डीन, एकेडमिक एफेयर्स प्रो. सुरेन्द्र कुमार, कुलसचिव प्रो. गुलशन लाल तनेजा, डीन, सीडीसी प्रो. ए.एस. मान, परीक्षा नियंत्रक डा. बी. एस. सिंधु, वित्त अधिकारी मुकेश भट्ट, प्रो. नसीब सिंह गिल, प्रो. हरीश कुमार, प्रो. के. एस. चौहान, प्रो. विमल, प्रो. सत्यावान बरोदा, प्रो. महताब सिंह आदि ने भी सेवानिवृत कर्मियों को बधाई देते हुए उनके सुखद जीवन की शुभकामनाएं प्रेषित की।