जूलॉजी विभाग में रोजगार योग्यता कौशल प्रशिक्षण कार्यक्रम शुरू
रोहतक, गिरीश सैनी। एमडीयू के जूलॉजी विभाग में करियर काउंसलिंग एवं प्लेसमेंट सेल के तत्वावधान में महिंद्रा प्राइड क्लासरूम के सहयोग से सात दिवसीय रोजगार योग्यता कौशल प्रशिक्षण कार्यक्रम प्रारंभ हुआ।
जूलॉजी विभागाध्यक्षा प्रो. मीनाक्षी शर्मा ने प्रारंभ में स्वागत भाषण देते हुए बताया कि इस प्रशिक्षण कार्यक्रम का विजन कौशल विकास प्रशिक्षण की प्रक्रिया के माध्यम से सामाजिक और आर्थिक रूप से वंचित युवाओं को मुख्यधारा में लाना, है ताकि उन्हें विभिन्न क्षेत्रों में रोजगार योग्य बनाया जा सके। सीसीपीसी निदेशिका प्रो. दिव्या मल्हान ने बतौर मुख्यातिथि इस कार्यक्रम का उद्घाटन करते हुए जीवन में बेहतर करियर निर्माण के लिए कौशल की महत्ता पर प्रकाश डाला। उन्होंने इस प्रशिक्षण कार्यक्रम के उद्देश्य को रेखांकित करते हुए बताया कि इस दौरान जीवन कौशल, सॉफ्ट स्किल्स, संचार कौशल, प्रस्तुति कौशल और साक्षात्कार कौशल आदि बारे व्यावहारिक प्रशिक्षण दिया जाएगा। प्रो. सुदेश रानी ने आभार जताया। महिंद्रा प्राइड क्लासरूम के डॉ. संदीप सुनेजा विद्यार्थियों को प्रशिक्षण दे रहे हैं। इस दौरान प्राध्यापिका प्रो. विनीता शुक्ला और डॉ. रंजना जयवाल सहित शोधार्थी एवं विद्यार्थी मौजूद रहे।