महम स्थित राजकीय महाविद्यालय में रोजगार मेला 19 मार्च को

रोहतक, गिरीश सैनी। मंडल रोजगार अधिकारी सोनम गोयल ने बताया कि मंडल रोजगार कार्यालय, महम स्थित राजकीय महाविद्यालय तथा राजकीय आईटीआई द्वारा राजकीय महाविद्यालय परिसर में 19 मार्च को सुबह 9 बजे रोजगार मेले का आयोजन किया जाएगा। इस रोजगार मेले में लगभग 10 कंपनियां भाग लेंगी। बहुतकनीकी व आईटीआई डिप्लोमा धारक नौकरी के इच्छुक अभ्यार्थी इस मेले में भाग ले सकते है।
सोनम गोयल ने बताया कि रोजगार मेले के लिए आईटीआई फिटर, इलेक्ट्रिशियन, मैकेनिकल, वैल्डर, टर्नर, मशीनिस्ट तीन वर्षीय डिप्लोमा, इलेक्ट्रिकल, 12वीं, स्नातक, बीसीए, बीबीए, स्नातकोत्तर, एमबीए, एमसीए इत्यादि ट्रेड की रिक्तियां प्राप्त हुई है। उन्होंने इस रोजगार मेले में भाग लेने के इच्छुक बेरोजगार प्रार्थियों को विभाग की वेबसाइट www.hrex.gov.in पर पंजीकरण करवाने का सुझाव दिया ताकि भविष्य में आयोजित होने वाले ऑनलाइन रोजगार मेले का लाभ मिल सके।