केमिस्ट्री विभाग में रोजगार संवर्धन कौशल कार्यशाला आयोजित

केमिस्ट्री विभाग में रोजगार संवर्धन कौशल कार्यशाला आयोजित

रोहतक, गिरीश सैनी। एमडीयू की करियर काउंसलिंग एवं प्लेसमेंट सेल के तत्वावधान में महिंद्रा प्राइड नंदी फाउंडेशन द्वारा केमिस्ट्री विभाग में- रोजगार संवर्धन कौशल विषय पर सात दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया।

केमिस्ट्री विभागाध्यक्ष प्रो. देवेंद्र सिंह ने प्रारंभ में स्वागत भाषण दिया और कहा कि करियर में सफलता प्राप्त करने के लिए रोजगार संवर्धन कौशल विकसित करना जरूरी है। उन्होंने विद्यार्थियों से इंडस्ट्री की मांग के अनुरूप अपने कौशल बढ़ाने की बात कही। कार्यशाला समन्वयिका डॉ. प्रीति बूरा दून ने कार्यशाला का संचालन एवं समन्वयन किया। सह समन्वयिका- रचना, डॉ. विजया और डॉ. संगीता कार्यशाला समन्वयन में सहयोग दिया। सीसीपीसी निदेशका प्रो. दिव्या मलहान ने भी विद्यार्थियों से बातचीत कर उन्हें कार्यशाला में सक्रिय रूप से भाग लेने के लिए प्रेरित किया। मास्टर ट्रेनर डॉ. संदीप ने कार्यशाला में जीवन कौशल (करुणा, कृतज्ञता और सम्मान), सॉफ्ट स्किल्स (बॉडी लैंग्वेज, टीमवर्क और समय प्रबंधन) और साक्षात्कार कौशल (रिज्यूम तैयार करना, साक्षात्कार प्रश्न और मॉक इंटरव्यू) पर जानकारी दी।