रोज़गार कौशल वर्धन कार्यशाला संपन्न
रोहतक, गिरीश सैनी। महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय के सेंटर फॉर मेडिकल बायोटैक्नोलोजी तथा सेंटर फॉर बायोइंफॉर्मेटिक्स द्वारा आयोजित सात दिवसीय- एम्प्लॉयबिलिटी स्किल एन्हांसमेंट ट्रेनिंग कार्यशाला संपन्न हो गई।
एमडीयू की कॅरियर काउंसलिंग एवं प्लेसमेंट सेल तथा महेन्द्रा प्राइड क्लासरूम, नंदी फाउंडेशन के सहयोग से आयोजित इस कार्यशाला के समापन सत्र में डीन, फैकल्टी ऑफ लाइफ साइंसेज प्रो. राजेश धनखड़ ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। प्रो. राजेश धनखड़ ने अपने प्रभावी संबोधन में कहा कि कौशल से रोजगार का मार्ग प्रशस्त होगा, इसलिए बेहतर रोजगार प्राप्त करने के लिए विद्यार्थी जरूरी कौशल को विकसित करें।
विद्यार्थी प्रियंका लांबा तथा मनीषा ने कार्यशाला बारे अपनी फीडबैक दी। डा. हरि मोहन ने कार्यशाला का सारांश प्रस्तुत किया। उन्होंने बताया कि इस कार्यशाला में विद्यार्थियों की लाइफ स्किल्स और कम्युनिकेशन स्किल्स विकसित करने पर विशेष फोकस रहा। मास्टर ट्रेनर रविन्द्र पाल सिंह ने कार्यशाला बारे अपना अनुभव साझा किया और प्रतिभागी विद्यार्थियों को उज्ज्वल जीवन की शुभकामनाएं दी। सेंटर फॉर बायोइंफोर्मेटिक्स के निदेशक डा. अजीत सिंह ने आभार प्रदर्शन किया। इस मौके पर प्राध्यापक डा. अनिल कुमार, डा. रश्मि भारद्वाज तथा डा. महक समेत विद्यार्थी मौजूद रहे।