रोजगार कौशल विकास कार्यशाला संपन्न

रोजगार कौशल विकास कार्यशाला संपन्न

रोहतक, गिरीश सैनी। एमडीयू के अर्थशास्त्र विभाग तथा कैरियर काउंसलिंग एवं प्लेसमेंट सेल के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित रोजगार कौशल विकास कार्यशाला संपन्न हो गई।

समापन सत्र में कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय, भारत सरकार के अधिकारी डॉ. जितेन्द्र सिंह (आईएएस) ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत करते हुए कौशल विकास के महत्व को रेखांकित किया। उन्होंने कौशल विकास को आधुनिक समय की जरूरत बताते हुए बेहतर करियर के लिए विद्यार्थियों से अपनी स्किल्स डेवलप करने का आह्वान किया तथा प्रायोगिक ज्ञान और व्यवहार कौशल को बढ़ाने पर जोर दिया।

सीसीपीसी निदेशिका प्रो. दिव्या मल्हान ने समापन सत्र की अध्यक्षता करते हुए विद्यार्थियों को जीवन में समय प्रबंधन की महत्ता से अवगत करवाया। अर्थशास्त्र विभागाध्यक्ष डॉ. राजेश कुमार, विभागीय सीसीपीसी समन्वयक डॉ. जगदीप कुमार तथा प्राध्यापिका डॉ. बिमला ने कार्यक्रम संचालन एवं समन्वयन में योगदान दिया। डॉ. बिमला ने आभार जताया। महिंद्रा प्राइड क्लासरूम के प्रशिक्षक डा. संदीप द्वारा संचालित इस कार्यशाला में लगभग 40 विद्यार्थियों ने भाग लिया। सभी प्रतिभागियों को सर्टिफिकेट प्रदान किए गए।