इमसॉर में रोजगार कौशल कार्यशाला आयोजित
रोहतक, गिरीश सैनी। महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय (मदवि) के करियर काउंसलिंग एंड प्लेसमेंट सैल (सीसीपीओ) के तत्वावधान में इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट स्टडीज एंड रिसर्च (इमसॉर) के विद्यार्थियों के लिए एम्प्लॉयबिलिटी एनहांसमेंट स्किल्स कार्यशाला प्रारंभ हुई। इस कार्यशाला का आयोजन महिन्द्रा प्राइड क्लासरूम तथा नांदी फाउंडेशन के सहयोग से किया जा रहा है।
निदेशक सीसीपीसी प्रो सुमित गिल ने इस कार्यशाला के उद्देश्य पर प्रकाश डाला। निदेशक इमसॉर प्रो सत्यवान बरोदा ने स्वागत भाषण दिया। डीन, स्टूडेंट वेलफेयर रणदीप राणा ने बतौर मुख्य अतिथि कहा कि बेहतरीन रोजगार प्राप्ति के लिए कौशल विकास बहुत जरूरी है। ये कार्यशाला विद्यार्थियों को कारपोरेट सेक्टर में रोजगार के लिए जरूरी कौशल प्रदान करेगा।
महिंद्रा प्राइड क्लास रूम के प्रतिनिधि प्रशिक्षक रविन्द्र ने संचार कौशल तथा सॉफ्ट स्किल्स के महत्व पर प्रकाश डाला। इमसॉर के प्राध्यापक डॉ प्रियंका तथा डा एकता ने समन्वयन किया। उपनिदेशक सीसीपीसी डा सौरभ कांत ने आभार प्रदर्शन किया।
निदेशक एफडीसी प्रो संदीप मलिक इमसॉर के टीपीओ डा अमन वशिष्ठ, प्राध्यापक डॉ सीमा सिंह, डा ईश्वर मित्तल, डा नीटू निम्बरैण, डा नीतू रानी उपस्थित रहे। एमबीए दो वर्षीय पाठ्यक्रम के विद्यार्थी कार्यशाला में शामिल हुए।
19/09/23