जीजेयू में इंजीनियर दिवस मनाया, इको स्मार्ट बिन प्रोजेक्ट को मिला प्रथम स्थान
हिसार, गिरीश सैनी। गुरू जम्भेश्वर विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विवि के इलेक्ट्रॉनिक्स एंड इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग विभाग में सर एम. विश्वेश्वरैया की जयंती के उपलक्ष्य में आईईईई एपीएस और आईईई आरएफआईडी सोसायटी के सहयोग से इंजीनियर दिवस आयोजित किया गया। इस दौरान विद्यार्थियों ने प्रोजेक्ट प्रदर्शनी भी लगाई। कुलसचिव प्रो. विनोद छोकर ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। इस दौरान आयोजित सेमिनार में आईआईटी दिल्ली के प्रो. महेश अबेगावकर वक्ता के रूप में मौजूद रहे।
कुलसचिव प्रो. विनोद छोकर ने प्रोजेक्ट प्रदर्शनी का अवलोकन करते हुए कहा कि राष्ट्र के निर्माण में इंजीनियरों का अहम योगदान है। प्रो. महेश अबेगावकर ने विद्यार्थियों को माइक्रोवेव टेक्नोलॉजी के क्षेत्र में उपलब्ध करियर संभावनाओं की जानकारी दी।
प्रोजेक्ट प्रदर्शनी में विजय व मोहित के प्रोजेक्ट इको स्मार्ट बिन को प्रथम, गुरप्रीत, मोहित, हितेष व सिद्धि के प्रोजेक्ट कार पार्किंग सिस्टम को दूसरा तथा दीपक, आस्था, शोएब व अंशुल के प्रोजेक्ट अल्ट्रासोनिक रडार को तीसरा स्थान मिला।