एन्हेंसमेंट स्किल्स वर्कशाप प्रारंभ
रोहतक, गिरीश सैनी। एमडीयू के पर्यावरण विज्ञान विभाग, जेनेटिक्स विभाग तथा यूआईईटी में करियर काउंसलिंग एवं प्लेसमेंट सेल, महेन्द्रा प्राइड फाउंडेशन क्लासरूम तथा नंदी फाउंडेशन के तत्वावधान में सात दिवसीय एम्प्लायबिलिटी एन्हेंसमेंट स्किल्स वर्कशॉप प्रारंभ हुई।
पर्यावरण विज्ञान विभागाध्यक्ष प्रो. जेएस लौरा ने विभाग में इस कार्यशाला का शुभारंभ करते हुए स्वागत भाषण दिया और कार्यशाला की महत्ता पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि रोजगारपरक कौशल में पारंगता बेहतर कैरियर निर्माण के लिए जरूरी है। डा. रचना भटेरिया इस कार्यशाला की समन्वयिका हैं। इस दौरान प्रो. राजेश धनखड़, डा. मीनाक्षी, डा. सुनील, डा. गीता सहित शोधार्थी व विद्यार्थी मौजूद रहे।
जेनेटिक्स विभाग में विभागाध्यक्षा प्रो. मीनाक्षी वशिष्ठ ने इस कार्यशाला का शुभारंभ किया। उन्होंने विद्यार्थियों को जीवन में सफलता के लिए शिक्षा के साथ साथ कौशल को महत्वपूर्ण बताया। डॉ. मुकेश तंवर इस कार्यशाला के समन्वयक हैं। इस दौरान प्रो. संतोष तिवारी, डा. मुकेश तंवर, डा. नीलम सहरावत, डा. रीतू यादव सहित शोधार्थी और विद्यार्थी मौजूद रहे।
वहीं यूआईईटी में निदेशक प्रो. युद्धवीर सिंह ने स्वागत भाषण दिया और विशेषज्ञ ट्रेनर का अभिनंदन किया। उद्घाटन सत्र में रिसोर्स पर्सन विनित महत्ता ने सॉफ्ट स्किल्स तथा लाइफ स्किल्स बारे व्यावहारिक जानकारी दी। डॉ. धीरज खुराना, डा. तरुण दलाल तथा डा. ज्योति गोयल ने समन्वयन सहयोग दिया।