गुजवि में एनसीसी के लिए नामांकन प्रक्रिया आयोजित
हिसार, गिरीश सैनी। गुरु जम्भेश्वर विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय की राष्ट्रीय कैडेट कोर आर्मी विंग (गर्ल्स) व एयर विंग (गर्ल्स एंड बॉयज) के लिए नामांकन प्रक्रिया का आयोजन किया गया। राष्ट्रीय कैडेट कोर ऑफिसर प्रो. मीनाक्षी भाटिया ने बताया कि नामांकन के लिए 250 विद्यार्थियों ने गूगल फार्म पर पंजीकरण करवाया और नामांकन प्रक्रिया के लिए 4 चरणों में स्क्रीनिंग टेस्ट का आयोजन किया गया।
उन्होंने बताया कि पहले चरण में ऊंचाई व वजन का माप तथा दूसरे चरण में शारीरिक दक्षता परीक्षा करवाई गई। 80 प्रतिभागियों ने शारीरिक दक्षता परीक्षा उत्तीर्ण की। उन्होंने बताया कि तीसरे चरण में 80 प्रतिभागियों की लिखित परीक्षा का आयोजन किया गया। अंतिम चरण में यूनिट कमांडिंग ऑफिसर द्वारा साक्षात्कार लिया जाएगा। उन्होंने बताया कि साक्षात्कार प्रक्रिया पूर्ण होने के पश्चात चयनित प्रतिभागियों को एनसीसी इकाई के साथ जोड़ा जाएगा।