जिला स्तरीय युवा महोत्सव में ज्यादा से ज्यादा भागीदारिता करें सुनिश्चितः उपायुक्त धीरेंद्र खडग़टा

जिला स्तरीय युवा महोत्सव में ज्यादा से ज्यादा भागीदारिता करें सुनिश्चितः उपायुक्त धीरेंद्र खडग़टा

रोहतक, गिरीश सैनी। उपायुक्त धीरेंद्र खडग़टा ने औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों के अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे जिला स्तर पर 21 व 22 नवंबर को आयोजित होने वाले युवा महोत्सव में ज्यादा से ज्यादा भागीदारी सुनिश्चित करें। अधिकारियों को इस महोत्सव में कम से कम 200 युवाओं के पंजीकरण का लक्ष्य दिया गया है। इस संदर्भ में जिला में स्थित सभी औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों के कनिष्ठ युवा समन्वय अधिकारियों की जिला युवा समन्वयक अधिकारी के साथ राजकीय आईटीआई रोहतक में बैठक हुई।

उन्होंने बताया कि युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार ने वित्त वर्ष 2024-25 में राष्ट्रीय युवा महोत्सव स्वामी विवेकानंद के जन्मदिवस पर 12 से 16 जनवरी 2025 तक मनाने का फैसला लिया है। युवा महोत्सव मनाने का उद्देश्य देश में बहुत सारी लोक परंपराओं को लुप्त होने से बचाने के साथ युवाओं में उनके प्रति जागृति लाना है। जिला से राज्य स्तर पर इस युवा महोत्सव का आयोजन होगा। जिला की विजेता और राज्य की विजेता टीमें राष्ट्रीय स्तर पर युवा महोत्सव में भाग लेंगी। उपायुक्त ने बताया कि युवा महोत्सव में भाग लेने के इच्छुक प्रतिभागी 12 नवंबर तक राजकीय आईटीआई रोहतक में उपस्थित होकर अपना आवेदन पत्र जमा करवा सकते हैं। युवा महोत्सव में भाग लेने के इच्छुक प्रतिभागी हरियाणा राज्य के स्थाई निवासी व उनकी आयु 16 जनवरी 2025 तक 15 से 29 वर्ष के बीच होनी आवश्यक है, तथा वह अपनी विधा में पूर्ण रूप से निपुण होने चाहिए।

उन्होंने बताया कि जिला एवं राज्य स्तर पर ही पुरस्कार मिलेगा। राष्ट्रीय स्तर पर केवल प्रस्तुति होगी। इस युवा महोत्सव में साइंस मेला, लोक नृत्य (ग्रुप), लोक नृत्य (एकल), लोकगीत (ग्रुप), लोकगीत (एकल), कहानी लेखन, कविता, पेंटिंग, भाषण प्रतियोगिता व फोटोग्राफी सहित कुल 10 विधाओं में युवा अपनी प्रतिभा दिखाएंगे।

इसके अतिरिक्त प्रतियोगिता श्रेणी में राज्य की लोक कला, नृत्य एवं सभ्याचार के संबंध में ग्रुप व एकल प्रस्तुति दी जाएगी। ग्रुप प्रतियोगिता में प्रतिभागियों की अधिकतम संख्या 13 होगी। एकल नृत्य में प्रतिभागियों की संख्या अधिकतम पांच होगी। इस श्रेणी में ऐसी लोक परंपरा से संबंधित प्रस्तुति दी जाएगी, जो की लुप्त होने के कगार पर है। हरियाणा राज्य में हिसार, अंबाला व करनाल मंडल में 18 व 19 नवंबर को तथा फरीदाबाद, गुरुग्राम व रोहतक मंडल के जिला में 21 व 22 नवंबर को जिला युवा महोत्सव होगा। प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों की टीम/ दल को 2100 रुपए प्रतिभागी की दर से अथवा अधिकतम 21000 रुपए, जो भी कम हो, इनाम राशि दी जाएगी। द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागी की टीम/ दल को 1500 रुपए प्रतिभागी की दर से अथवा अधिकतम 15000 रुपए, जो भी कम हो, इनाम राशि दी जाएगी।