एमडीयू के विभिन्न पीजी व यूजी पाठ्यक्रमों में दाखिले के लिए प्रवेश परीक्षा 20 जून  से

एमडीयू के विभिन्न पीजी व यूजी पाठ्यक्रमों में दाखिले के लिए प्रवेश परीक्षा 20 जून  से

रोहतक, गिरीश सैनी। एमडीयू में सत्र 2024-25 में राष्ट्रीय शिक्षा नीति के तहत संचालित बीए अंग्रेजी चार वर्षीय पाठ्यक्रम, बीए कामर्स चार वर्षीय पाठ्यक्रम तथा यूटीडी एवं सीपीएएस, गुरुग्राम में एलएलबी पंचवर्षीय समेकित पाठ्यक्रम में दाखिले के लिए प्रवेश परीक्षा 20 जून को आयोजित की जाएगी।

कुलसचिव प्रो. गुलशन लाल तनेजा ने बताया कि 20 जून को प्रात: 10 से 11.15 बजे तक बीए अंग्रेजी चार वर्षीय, दोपहर 12.30 से 1.45 बजे तक एलएलबी आनर्स पंचवर्षीय (केवल यूटीडी व सीपीएएस-गुरुग्राम) तथा अपराह्न 3 से शाम 4.15 बजे तक बीए कामर्स चार वर्षीय पाठ्यक्रम की प्रवेश परीक्षा आयोजित की जाएगी।

कुलसचिव ने बताया कि 21 जून को बीएससी गणित चार वर्षीय, बीएससी सांख्यिकी चार वर्षीय, बीबीए चार वर्षीय, बीएचएमसीटी चार वर्षीय, बीटीटीएम चार वर्षीय तथा एमएचएमसीटी पंचवर्षीय समेकित पाठ्यक्रमों की प्रवेश परीक्षा आयोजित की जाएगी। 24 जून को बीसीए चार वर्षीय, बीएफए पेंटिंग चार वर्षीय, बीए इकोनोमिक्स चार वर्षीय तथा बीए लोक प्रशासन चार वर्षीय पाठ्यक्रम की प्रवेश परीक्षा आयोजित की जाएगी। 25 जून को बीए संस्कृत चार वर्षीय, बीए इतिहास चार वर्षीय तथा बीएससी जेनेटिक्स चार वर्षीय पाठ्यक्रमों की प्रवेश परीक्षा आयोजित की जाएगी। प्रवेश परीक्षा संबंधित विस्तृत जानकारी एमडीयू वेबसाइट से प्राप्त की जा सकती है।