एमडीयू में बीए इतिहास व बीएससी जेनेटिक्स में दाख़िले के लिए प्रवेश परीक्षा आयोजित
रोहतक, गिरीश सैनी। महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय में मंगलवार को यूजी पाठ्यक्रमों- बीए इतिहास चार वर्षीय तथा बीएससी जेनेटिक्स चार वर्षीय में एडमिशन के लिए प्रवेश परीक्षा का आयोजन किया गया।
परीक्षा नियंत्रक प्रो. गुलशन लाल तनेजा ने बताया कि बीए इतिहास चार वर्षीय पाठ्यक्रम में प्रवेश के लिए आवेदन करने वाले 208 अभ्यर्थियों में से 145 प्रवेश परीक्षा में बैठे व 63 अनुपस्थित रहे। बीएससी जेनेटिक्स चार वर्षीय में पाठ्यक्रम में प्रवेश के लिए आवेदन करने वाले 165 अभ्यर्थियों में से 127 प्रवेश परीक्षा में बैठे व 38 अनुपस्थित रहे। प्रो. गुलशन लाल तनेजा ने बताया कि एमडीयू के यूनिवर्सिटी टीचिंग डिपार्टमेंट्स तथा एमडीयू-सीपीएएस, गुरुग्राम में यूजी पाठ्यक्रमों में एडमिशन के लिए आयोजित की गई प्रवेश परीक्षाओं के परिणाम जारी करने की तिथि, मेरिट लिस्ट के डिस्प्ले की तिथि व एडमिशन काउंसलिंग शेड्यूल समेत अन्य विस्तृत जानकारी एमडीयू वेबसाइट पर उपलब्ध प्रॉस्पेक्ट्स से प्राप्त की जा सकती है।